- भूमि स्वामी बनाकर बिक्री करने तलाश रहा था दलालों के माध्यम से खरीददार...
- मगरलोड थाना में लिखित शिकायत के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक, कलेक्टर एवम् एसपी धमतरी को जागरुक व्यक्ति ने कार्यवाही के लिए लिखा पत्र
धमतरी/मगरलोड। धमतरी जिला के विकासखंड मगरलोड के ग्राम नारधा में शासकीय घास भूमि को कूट रचना कर तात्कालिक राजस्व अधिकारी कर्मचारी व पटवारी ने 2021-22 में खसरा नंबर 643/2 रकबा 4.05 हेक्टेयर शासकीय घास भूमि को छल पूर्वक, कूट रचना कर महेश कुमार दम्ममानी पिता किशन दम्ममानी के नाम मिली भगत कर कृषि भूमि स्वामी दर्ज कर दिया गया। उन्हें बेचने दलालों की लाइन लगाकर बेचने की योजना बनाई जाती है तो ग्रामीणों को भनक लगने के बाद जागरूक ग्रामीण रोहित कुमार साहू इसकी शिकायत नोटिस वकील जयप्रकाश साहू के माध्यम से देकर थाना मगरलोड में लिखित शिकायत 23 सितंबर 2024 को किया गया। जिसमें उक्त भूमि शासकीय घास भूमि की फर्जी वाडा तरीके से कूट रचनाकर व नामांतरण कर भूमि स्वामी महेश कुमार दम्मानी को बनाकर उनके नाम पर ऋण पुस्तिका क्रमांक 3592 102 भी तैयार होने की शिकायत किया गया है। उन्होंने बताया कि तात्कालिक पटवारी सरपंच से जानकारी लेने पर गोल मोल जवाब तथा विधि सम्मत जानकारी देने में असमर्थता बताया है।
इस तरह ग्राम नारधा की शासकीय घास भूमि जिसे आम निस्तार मुक्तिधाम, पशु चारागाह एवं अन्य सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित जमीन को कुट रचनाकर सरकार की आंखों में धूल झोंक रहा है
उन्होंने तात्कालिक सरपंच हल्का पटवारी तहसीलदार महेश दमानी को वकील जयप्रकाश साहू के माध्यम से 19 सितंबर 2024 को नोटिस भेजने के बाद 22 सितंबर 2024 को पुनः रिकॉर्ड चेक करने पर खसरा नंबर 643/2 रकबा 4.05 हेक्टेयर को शासकीय घास भूमि दर्ज कर दिया गया है। जो राजस्व रिकॉर्ड में लगातार हेरा फेरी होने पर सूक्ष्मता से जांच कर हेरा फेरी करने वालों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग थाना प्रभारी मगरलोड से की है।
इस संबंध में वर्तमान तहसीलदार मनोज भारद्वाज ने बताया कि त्रुटि पूर्ण रिकार्ड को सुधार कर शासकीय घास भूमि को पुनः रिकॉर्ड दुरुस्ती किया गया है।
शिकायतकर्ता रोहित कुमार साहू ने इसकी शिकायत महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा,पुलिस महानिदेशक, आईजी, कलेक्टर धमतरी एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.