गृह मंत्री से इस्तीफा एसपी अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांग की
रायपुर। कबीरधाम जिले के लोहारडीह गांव में साहू समाज के लोगों के साथ पुलिस द्वारा प्रताड़ना एवं मारपीटऔर पुलिस पिटाई से समाज के युवक प्रशांत साहू की मौत के मामले में आक्रोशित साहू समाज के लोगों ने आज राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका चौक पर गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया।
पुतला दहन के दौरान साहू समाज के लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा राज में साहू समाज के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है समाजिक जनो ने कहा कि गृह मंत्री के गृह जिले कबीरधाम में कोमल साहू की मई में हुई हत्या को शासन -प्रशासन ने बिल्कुल भी गंभीरता से नही लिया जिसके चलते शिवप्रसाद साहू ,रघुनाथ साहू और प्रशांत साहू की हत्या हुई। उन्होंने कहा कि प्रशांत साहू के साथ जो घटना घटित हुआ पुलिस की हिरासत में पुलिस की बेदम मारपीट से उसकी मौत हुई जो बहुत ही भयानक एवं नींदनीय है। साहू समाज के लोगों ने पीड़ित प्रशांत साहू शिवप्रसाद साहू एवं रघुनाथ साहू के परिवार को एक- एक करोड़ रूपया तक मुआवजा, जेल में बंद 70 निर्दोष की रिहाई एसपी अभिशेख पल्लव को बर्खास्त एवं गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा की मांग की।
पुतला दहन में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के मुख्य संरक्षक सदस्य अजय साहू, जिला साहू संघ रायपुर के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक मेघराज साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष लीलाधर साहू, जिला उपाध्यक्ष देवकुमार साहू सोनू साहू, पूर्व पार्षद अन्नु साहू, पार्षद द्वय मनीराम साहू, वारेन साहू, पूर्व संभागाध्यक्ष द्वय प्यारे साहू, कृष्ण कांत साहू,पूर्व जिला संयोजक शशिकांत साहू, विरेन्द्र साहू मुकेश साहू,परमेश्वर साहू, गोलू साहू, ललित साहू, भागवत साहू,रवि साहू, कमलनारायण साहू गोलू साहू,सूरज साहू,सागर साहू,महावीर साहू, सुमेरी साहू,कामद साहू, मोती राम साहू, प्रेम साहू,खिलेश साहू सहित साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.