नई दिल्ली। यूपी के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गांव में पहुंचे दो पुरुष और एक महिला तांत्रिक ने दावा किया कि इस मुर्दे को हम लोग जिंदा कर देंगे। जिसके बाद वहां कई लोगों की भीड़ जुट गई।
पुरुष और एक महिला तांत्रिक ने कहा कि हम इसे जिंदा तो कर देंगे लेकिन बदले में पैसे लगेंगे। जिसका बाद घरवालों ने सोच समझ कर मुर्दे को जिंदा करने का फैसला ले लिया। फिर तांत्रिकों ने तंत्र-मंत्र शुरू किया। दरअसल, चौरीचौरा थाना क्षेत्र के छोटकी बरही गांव के रहने वाले 48 वर्षीय लोरिक की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। घर के लोग इलाज करवा रहे थे, लेकिन कोई विशेष फायदा नहीं हो रहा था। इसी दौरान बीती रात उनकी अचानक मौत हो गई। सुबह लोग शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के दो पुरुष और एक महिला तांत्रिक मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने कहा कि हम इस मुर्दे को जिंदा कर देंगे। केवल आपको खर्चे के लिए रुपए देने होंगे। इस तरह का काम हम लोगों ने पहले भी किया है, लेकिन इसके लिए अधिक रुपए खर्च होंगे। यदि आप लोग तैयार हों तो हम अपना कारनामा करके दिखा देंगे। परिजन की सहमति मिलने पर तांत्रिक अपनी तंत्र साधना शुरू कर दिए। तांत्रिकों ने एक पुस्तक निकाली और उसको पढ़ने लगे। फिर शव के ऊपर पानी व फूल डालने लगे। दो घंटे बाद भी जब शव में कोई हरकत नहीं हुई तो लोग इसे फर्जी समझने लगे। इस दौरान ग्रामीण काफी संख्या में जुट गए थे। इसी बीच, किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद गांव में पहुंची पुलिस ने तीनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.