रोहतक । हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज अपना संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।
भाजपा के संकल्प पत्र के प्रमुख 20 वादे -:
1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100
२. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युठाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
3. चिरायु -आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
4. 24 फसलों की घोषित MSP पर खरीद
5. 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी
6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं मासिक स्टाइपेंड
7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
10. हर घर गृहणी योजना तहत 500 में सिलेंडर
11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज जाने वाली प्र्तेक छात्रा को स्कूटर
12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी मेट्रो सेवा की शुरुआत
15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग अलग कल्याण बोर्ड
16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फार्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले OBC एवं SC जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवर्ती
18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक, 25 लाख रूपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
20 दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क
नड्डा ने कहा कांग्रेस ने घोषणा पत्र को लोगों की नजरों में एक Diluted Document बना दिया। कांग्रेस ने और कांग्रेस की संस्कृति ने घोषणा पत्र की प्रासंगिकता को समाप्त कर दिया। उनके लिए ये Document... महज एक औपचारिकता है व लोगों के साथ छलावा करना है।
नड्डा ने कहा आप याद कीजिए, 10 साल पहले हरियाणा की छवि क्या थी? पर्ची और खर्ची पर नौकरी लगने वाली थी और नौकरियों के चलते लोगों को सजाएं भी हुईं। उसी तरीके से हरियाणा जमीन घोटालों के लिए जाना जाता था। उनका (कांग्रेस) वास्तविक घोषणा पत्र तो ये था... जमीन का घोटाला करना, औने-पौने दामों पर जमीनों को खरीदना और उससे मुनाफा कमाना, किसानों की जमीनों को हड़पना। 10 साल पहले, हरियाणा की हर सरकार भ्रष्टाचारी कहलाती थी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.