-हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़। धर्म और संस्कृति के प्रतीक धार्मिक नगरी मनेन्द्रगढ़ में धार्मिक उत्सव बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाए जाते हैं। इन दिनों गणेश उत्सव भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शहर के तमाम पूजा पंडालों में कई धार्मिक आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत श्रीराम मंदिर प्रांगण में जय भोले सेवा समिति द्वारा बड़े भक्ति भाव के साथ गणेश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर मंदिर और मंदिर प्रांगण को आकर्षित विद्युत साज सज़्ज़ा कर सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। पंडाल में विराजित गणेश जी और रिद्धि सिद्धि जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार और महाआरती कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री गणेश उत्सव के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ के श्रीराम मंदिर प्रांगण में जय भोले सेवा समिति के द्वारा गणेश जी के नूतन स्वरूप की स्थापना की गई थी। प्रतिदिन शाम की आरती होने के बाद होने वाले भंडारा के साथ ही सोमवार 16 सितम्बर को विशाल महाभण्डारा का आयोजन किया गया।
जय भोले सेवा समिति के द्वारा गणेश पूजा के दसवे दिन सोमवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई थी। यहां विधि विधान से भगवान गणेश को पूड़ी, सब्जी, चांवल और बूंदी के प्रसाद का भोग लगाया गया। जिसके बाद दिनभर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद प्राप्त करने के लिए बारी बारी से शहर के विभिन्न इलाकों से लोग यहां पहुंच रहे थे। लोगों ने बताया कि यहां बड़े ही धूमधाम से गणेश उत्सव का आयोजन किया गया था। गणेश पूजा के दसवें दिन यहां विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।इस भव्य भंडारे के आयोजन में समिति के अध्यक्ष आकाश दुआ, आशीष अग्रवाल, दिनेश द्विवेदी, सौरभ गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, गोलू रैना, संकेत शर्मा, ऋषि तिवारी, गोलू केसरवानी, बादल मलिक, विजय पाठक, कृष्णा वस्त्रकार, अमित भोजवानी, प्रणय शर्मा, अमन अरोड़ा, ध्रुव द्विवेदी, तनय अग्रवाल, शैंकी अरोरा सक्रिय रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.