-बेचने की फिराक में घूम रहा था आरोपी
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़। सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत घर के सामने,खड़ी,मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है और आरोपी के कब्जे से चोरी हुई मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है,पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितम्बर 2024 को प्रार्थी रोहित कुमार अग्रवाल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की 10 सितम्बर 2024 की रात लगभग 8.00 बजे अपनी मोटरसाइकिल हीरो एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी. 16 सी. क्यू. 4729 काला नीला रंग को घर के,बाहर रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना मे वृद्धि होने पर अज्ञात चोरो के,विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन, एसडीओपी अलेक्सियुस टोप्पो के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मोटरसाइकिल चोरी के अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को खंगाला गया जिसमे एक आरोपी मोटरसाइकिल हीरो एच.एफ. डिलक्स को लेकर जाते दिखा जिसके संबंध में पतासाजी करने पर मुखबिर से पता चला कि वार्ड नंबर 15 पेण्ड्रा दफाई का रहने वाला आकाश मोगरे द्वारा मोटरसाइकिल की चोरी कर,बेचने के लिये घूम रहा है,,मुखबिर की सूचना पर आकाश मोगरे को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। आरोपी आकाश मोगरे पिता नरेश लाल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 पेण्ड्रा दफाई मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी. बी. छत्तीसगढ़ द्वारा अपना जूर्म स्वीकार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है,सम्पूर्ण कार्यवाही प्रमुख रूप से थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सउनि मनीष तिवारी, प्रधान आरक्षक, इस्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी, सैनिक विनित सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.