रायपुर । नगर पालिका में इन दिनों लाइट मेट्रो ट्रेन को लेकर सियासी घमासान चल रहा है। कहां चलेगी ट्रेन?, कब चलेगी? फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पार्टी नेताओं और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है.जिसके लिए उन्होंने एक नोटशीट भी प्रसारित की, लेकिन स्वीकृत नहीं हुई। ऐसे में यह अवधि बिना मंजूरी के पूरी तरह से निजी है। दूसरी ओर, महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि मैंने लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए सर्वेक्षण करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और यात्रा के लिए टिकट भी उन्हें भेज दिया गया है। मास्को से। इसके अलावा मेरे द्वारा बिना किसी अधिकारी के हस्ताक्षरित एमओयू को विपक्ष अवैध बता रहा है.संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षरमेयर के मुताबिक उन्होंने रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में शामिल होने के बाद संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये. इससे संबंधित दस्तावेज में छह बिंदु शामिल हैं, लेकिन इस एमओयू में कहीं भी रायपुर में लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने का जिक्र नहीं है।दस्तावेज़ के अनुसार, महापौर ने परिवहन और सड़क बुनियादी ढांचे के विकास और परिवहन प्रणाली में सुधार में सहयोग करने के इरादे से रायपुर की ओर से एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए हैं।इन मुद्दों पर दिया संयुक्त बयान- नियमित आधार पर अद्यतन परिवहन डेटा का आदान-प्रदान।- ऑफ़लाइन बैठकें और कार्यक्रम, जिनमें वैज्ञानिक और विशेषज्ञ समुदाय के साथ बैठकें और कार्यक्रम शामिल हैं।- संयुक्त अनुसंधान कार्य का कार्यान्वयन.- वर्तमान परिवहन स्थिति के लिए रायपुर और मॉस्को शहर में परिवहन की जांच करें और पहचान करें।- परिवहन उद्योग में प्रक्रियाओं की पहचान और विकास।- परिवहन स्थिति के बारे में ज्ञान और सुलभ आधार बनाना।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.