होम / छत्तीसगढ़ / मनेंद्रगढ़ वनमण्डल के चनवारीडाड़ दहियाडाँड़ के पंडरा नाला क्षेत्र में घूम रहा 11 हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण, हाथियों के दल पर वन विभाग की टीम लगातार नजर रखी हुई है
छत्तीसगढ़
एमसीबी / मनेंद्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)।वन मण्डल मनेंद्रगढ़ के केल्हारी वन परिक्षेत्र में 11 हाथियों का दल घूम रहा है. जिससे इलाके में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने और जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है.
11 हाथियों का दल पहुंचने से दहशत...
दहियाडाँड़ के पंडरा नाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह इन हाथियों के दल को देखा गया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 11 हाथियों का दल बीट दहियाडाड़ के कक्ष क्रमांक RF 962 में घूम रहा है. यह दल संभावित रूप से ग्राम चनवारीडाड़, दहियाडाड़, शिवपुर, डिहुली, मुड़धोवा और देवरा की ओर बढ़ सकता है. ऐसे में वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी है.
हाथियों के दल पर वन विभाग की टीम लगातार नजर रखे हुए है। वन परिक्षेत्राधिकारी रामसागर कुर्रे ने बताया " हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है. हाथी जिस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं वहां के गांव वालों को पहले से सूचना दी जा रही है. ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं और खुद को सुरक्षित रखें. शाम के समय घर से बाहर ना निकलें. "
फिलहाल शांत है हाथी: 11 हाथियों के दल ने अब तक किसी भी तरह की जनहानि या फसल नुकसान नहीं किया है. लेकिन हाथियों का यह दल किसी भी समय खतरनाक साबित हो सकता है. जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. मानसून के इस मौसम में ग्रामीणों का जंगल और खेतों की ओर जाना आम है, जिससे खतरा और भी बढ़ जाता है.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.