नई दिल्ली। हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने पंजाब को लेकर फिर से अपने तेवर दिखाए है। कंगना ने एक निजी समाचार पत्र के साथ बातचीत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं हुई। कंगना ने कहा कि अगर सरकार कमजोर होती तो पंजाब भी बांग्लादेश बन जाता।
किसान आंदोलन में रेप हो रहे थे, लटकाई जा रही थी लाशें
कंगना ने कहा कि किसान आंदोलन में प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई। आंदोलन में रेप हो रहे थे। कई लोगों को मारकर उनकी लाशों को लटकाया जा रहा था। कंगना ने कहा कि किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वह देश में कुछ भी कर सकते थे। कंगना ने कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता।
कंगना को डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाए- वेरका
कांग्रेस से विधायक रह चुके राजकुमार वेरका ने कंगना द्वारा की गई इस बातचीत को लेकर उनका विरोध किया है। वेरका ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि कंगना रनौत रोज पंजाब के नेताओं के खिलाफ जहर उगलती हैं। उन्होंने किसान को खालिस्तानी कहा। देश के किसानों को गाली दी। वे किसी की शह पर बोल रही हैं। भाजपा इसके लिए सफाई दें। मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करता हूं कि एफआईआर दर्ज की जाए। इसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एक्शन हो और उन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.