-गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बड़भूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का किया लोकार्पण
रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता और कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप आज बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम बड़भूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। मंत्री श्री कश्यप ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के विकास के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने तथा शिखर को स्पर्श करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अत्यंत आवश्यक है। श्री कश्यप ने कहा कि संस्कारों से सपंन्न व्यक्ति जीवन में आने वाले अनेक उतार-चढ़ाव, सुख-दुःख, कष्टों एवं विपत्ति को सहन करते हुए जीवन में उपलब्धि हासिल करता है। इस अवसर पर उन्होंने शाला परिसर में पौधा रोपित किया।
समारोह में मंत्री श्री कश्यप ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर बड़भूम एवं आसपास के अंचल के लिए अनेक सौगात दी। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम में सुगम यातायात हेतु सीसी रोड तथा विद्यालय परिसर में सायकल स्टैण्ड का निर्माण करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने स्कूली शिक्षा मंत्री से चर्चा कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम में कृषि संकाय प्रारंभ कराने का भी आश्वासन दिया। इसके साथ ही ग्राम दमकसा से पेटेचुवा मार्ग का निर्माण, ग्राम बडे़भेजा में सिंचाई हेतु जलाशय निर्माण के अलावा ग्राम बड़भूम में शीतला मंदिर निर्माण करने के साथ-साथ ग्राम बड़भूम स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास तथा पूर्व माध्यमिक शाला में पेयजल की समुचित उलब्धता सुनिश्चित कराने की भी घोषणा की।
मंत्री श्री कश्यप ने पूर्व में आदिवासी उपयोजना में शामिल गुरूर विकासखण्ड के 12 गांव को पुनः आदिवासी उपयोजना में शामिल करने हेतु विभागीय मंत्री से चर्चा कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने धमतरी जिले के गंगरेल बाँध से तांदुला लिंक नहर योजना के निर्माण हेतु भी शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही।
श्री कश्यप ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों एवं आम जनता से ’हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर अनिवार्य रूप से ध्वजारोहण करने की भी अपील की। इसके अलावा उन्होेंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अपने-अपने घरों में अनिवार्य रूप से पौधारोपण कर अपनी माता की भाँति उसका समुचित देखभाल सुनिश्चित करने को कहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने वन मंत्री केदार कश्यप और उनके पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय बलिराम कश्यप के द्वारा ग्राम बड़भूम तथा वनांचल क्षेत्रों के विकास हेतु किए गए अनेक विकास कार्यों का भी उल्लेख किया।
इस अवसर पर नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना सत्येंद्र साहू एवं श्रीमती ललिता पेमिन साहू, जनपद सदस्य श्रीमती संध्या साहू, कौशल साहू, ग्राम पंचायत बड़भूम के सरपंच बल्लाराम कुंजाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.