- खड़गंवा परिक्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अपराधियों के हौसले बुलंद
- यहां वन विभाग की टीम पर हमले का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. थाने में हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़। खड़गवां में वन विभाग के बीट गार्ड पर हमले का मामला सामने आया है. यहां के देवाडांड इलाके में कुछ लोगों पर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे थे. जिसे बीट गार्ड ने रोकने की कोशिश की. जिससे नाराज लोगों ने उसे मारने के लिए दौड़ाया। इसके बाद बीट गार्ड ने जैसे तैसे जान बचाई. इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।
शुक्रवार को बीट गार्ड पर हुआ हमला: वन परिक्षेत्र खड़गंवा के देवाडांड इलाके की यह घटना है. वन विभाग का आरोप है कि यहां आरोपी शिवप्रसाद और उसके सहयोगी वन भूमि की खेत पर मेढ़ बनाने का काम कर रहा था। इसके लिए उसने सागौन के पेड़ों की कटाई शुरू कर दी। जिसे रोकने के लिए बीट गार्ड शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस कार्य को करने से मना किया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उन्हें टांगी लेकर मारने के लिए दौड़ा दिया। शिवराज सिंह मौके से जान बचाकर भागे नहीं तो उनकी जान जा सकती थी।
"देवाडांड में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना मिली। बीट गार्ड भी मौके पर पहुंचा। हमने अतिक्रमण को लेकर रोकथाम की। जिसके बाद शिवप्रसाद और उनके सहयोगियों ने वन विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया. हमें टांगी लेकर दौड़ाया गया. इस मामले में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है.": अर्जुन सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी, खड़गवां, एमसीबी
"शुक्रवार को देवाडांड में सागौन के पेड़ को काटकर मेढ़ बनाने का काम कर वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे थे। मैं वहां मौके पर पहुंचकर उन्हें मना किया. आरोपी शिवप्रसाद ने टांगी लेकर मुझ पर हमला किया। उसके बाद मैने वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी।": शिवराज सिंह,बीट गार्ड, खड़गवां, एमसीबी
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश: इस घटना के बाद से आरोपी शिवप्रसाद सिंह फरार है। खड़गवां पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।