-झुमका डैम, आंगनवाड़ी केंद्र, निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
कोरिया/बैकुंठपुर। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज बारिश के बीच विभिन्न निर्माण कार्यों, डैम में जल भराव, संचालित संस्थाओं के जमीनी हकीकत जानने के लिए दौरा की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने झुमका डैम पहुंचकर जल भराव की स्थिति और सिंचित रकबा के बारे में जानकारी प्राप्त की।चेरवापारा स्थित गेज नर्सरी पहुँच कर नर्सरी में विभिन्न किस्म के फलदार पौधे व लगाए गए पौधे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी जिले के पांडोपारा, पहुँच कर आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण की। गर्भवती, शिशुवती माताओं, बच्चों को दिए जाने वाले गरम भोजन, पोषण आहार के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी के रसोई कक्ष, भंडार कक्ष का निरीक्षण की एवं मेन्यू चार्ट के अनुसार दी जा रही भोजन, गर्भवती माताओं एवं बच्चों के टीकाकरण के सम्बंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नियमित रूप से मेन्यू के अनुसार पोषण आहार देने के निर्देश दिए। पोषण ट्रेक में जानकारी अपलोड करने साथ ही बच्चों का विशेष ध्यान रखने, आंगनवाड़ी केंद्र व परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने पोड़ी बचरा के निर्माणाधीन तहसील कार्यालय, बचरा पोड़ी पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुईं। उन्होंने तहसीलदार को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए और सम्बंधित ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त सामग्री के उपयोग करने व समय पर कार्य करने के निर्देश दिए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.