नगरीय प्रशासन मंत्री ने लगभग 15.10 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

नगरीय प्रशासन मंत्री ने लगभग 15.10 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

दक्षिणापथ, दुर्ग। कैंसर से पुरा विश्व चिंतित है। कैंसर के मरीज छत्तीसगढ़ में भी कम नही है।
30,40 साल पहले और आज मे बहुत अंतर आया है।गुटखा तंबाकु से अलावा फल सब्जी अनाज में पेस्टिसाइड्स के अति प्रयोग कैंसर के कारक बनथे , वायु प्रदूषण भी जिम्मेदार हे
तम्बाकू, शराब,सिगरेट, बिडी, गुडाखू सब तो कारण है ही पर आत जहर युक्त भोन भी मुख्य कारण है,
अधिक उत्पादन के लोभ मे फट्रीलाइजर और पेस्टीसाइड का अति उपयोग भी कारण है शाम को दवा डालते है औरदुसरे सुबह तोड़कर मार्केट मे पुरा जहर भरा और वही हम खा रहे है,
हमने बाडी बखरी का काम छोड दिया ,
आज भी जैविक खेती की ओर अग्रसर हो कर इन बिमारियों से बचने प्रयास हो सकता है
आज जिसके घर गौधन है इस पर सयुंक्त रुप से काम करे तभी काम बनेगा आज छत्तीसगढ़ मे मुख्य रुप से साहू,कुर्मी, लोधी, ये ही सयुक्त प्रयास करे तो कुछ हद तक सफलता मिल सकती है,
और जैवक सब्जी और अनाज का मार्केट भी बढीया है।
अब तो छ.ग.सरकार भी इसदिशा में काम कर रही है,
पुज्यपाद श्रीशंकराचार्य महाराज भी अपने प्रवचन मे अब जैविक खेती फर जरूर बोलते है,
आज गुरुजी जैविक उत्पाद से उत्पादित सब्जी और अनाज का ही उपयोग करते है और कोयला सिगडी या चुल्हे से उनका भोजन बनता है।