अंधेरे में बाबू को कम दिखता है फिर भी की कोरोना में रात में ड्यूटी, 15 किलो मीटर दूर से आकर रात में ड्यूटी, जनचेतना कल्याण मंच ने किया सम्मानित

अंधेरे में बाबू को कम दिखता है फिर भी की कोरोना में रात में ड्यूटी, 15 किलो मीटर दूर से आकर रात में ड्यूटी, जनचेतना कल्याण मंच ने किया सम्मानित

दक्षिणापथ, बलरामपुर (धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी)। जिले में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण के अभियान में प्रथम पंक्ति में खड़े स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन ,सफाई कर्मचारी रेवेन्यू अधिकारी/ कर्मचारी टीकाकरण का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है। वही आज टीकाकरण के दौरान बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावडे जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया।
बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावडे ने बताया कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी भी भ्रामक बातों में आने की जरूरत है। सभी को निश्चित होकर या टीका लगवाना चाहिए यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। बलरामपुर कलेक्टर ने जिले के उन सभी लोगों से आग्रह किया है कि जिन जिन लोगों का टीकाकरण की सूची में नाम है वह सभी अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण इस अभियान में अपनी भूमिका अवश्य निभाए । टीकाकरण को लेकर जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर इसके प्रचार-प्रसार और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है । ताकि टीका लगवाने वाले व्यक्ति किसी भी प्रकार का बिना सोचे विचारे टीका लगवाए ।