गुल्लू के शराब दुकान में लाखों की लूट, गार्ड से मारपीट कर कैश लॉकर ले उड़ें

गुल्लू के शराब दुकान में लाखों की लूट, गार्ड से मारपीट कर कैश लॉकर ले उड़ें


  दक्षिणापथ, दुर्ग । प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के स्थापनादिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन कोआम जनमानस के बीच बैठकर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय समेत भाजपा जनों ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दुकान के पास कोलकाता स्वीट्स मीनाक्षी नगर के पास सुना इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, महामंत्री डोमारसिंह वर्मा, मंत्री संतोषसोनी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन, नेता प्रतिपक्षअजय वर्मा, अहिवारा नगर पालिकाअध्यक्ष नटवर ताम्रकार उपस्थित रहे।      
     इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि विदित है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दुकानें खासकर उन वर्गों के लिए लाभदाई है जो महंगी दवाएं खरीद पाने में सक्षम नहीं है उन दवाओं काइन दुकानों के माध्यम से छोटे वर्ग के लोगों की पहुंच के अंदर आ चुका है I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो हजारअट्ठारह में इस योजना की शुरुआत की और उनकी मंशा थी की जो महंगी दवाइयों के अभाव में छोटे वर्ग के लोग दम तोड़ देते थे आज इस दुकानों के माध्यम से वहीं दवाइयों का लाभ ले रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने एक कल्पना भी की थी कि देश की बच्चियों सेनेटरी नैपकिन एक रुपए के दर से प्राप्त हो और यह कल्पना  प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से साकार भी हो रही है आज औषधि केंद्रों के द्वारा महंगी से महंगी दवाइयां बड़े सेबड़े घर के लोग और छोटे से छोटे घर के लोग भी खरीद रहे हैं । मैं प्रधानमंत्री का साधुवाद ज्ञापित करती हूं की ऐसी विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से हमारे देश के कई लोगों का जीवनस्तर के साथ साथ स्वास्थ्य स्तर में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ है जन औषधि केंद्रों के माध्यम से लोगों के द्वारा जन औषधि केंद्र की दुकान खोलते हैं जिनसे एक रोजगार का भी अवसर प्राप्त होता है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान जन औषधि  योजना से जुड़े एक व्यक्ति से वार्तालाप के दौरान आम जनमानस से अपील की कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को जो कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे है उसमें जितने जन औषधि योजना से जुड़े व्यक्तियों के अलावा आम जनमानस भी बुजुर्गों का पेपर भरवाने  और उन्हें वैक्सीन लगाने में अपनी मदद करें मैं अपने जिले के समस्त पदाधिकारी भाजपा केकार्यकर्ता और आम जनमानस से अपील करती हूं कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जो करोना कि वैक्सीन जिन्हें लग रही है उनका फॉर्म भरकर जमा कराने में और उन्हें वैक्सीन लगवाने में मदद करें कार्यक्रम का संचालन नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने किया।       
आयोजित कार्यक्रम में मंडल भाजपा अध्यक्ष लुकेश बघेल ,दीपक चोपड़ा बानी सोनी, प्रधानमंत्री जन औषधिकेंद्र के संचालक संतोष कुमार चौहान, राकेश साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री नितेश साहू, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ,गौरव शर्मा ,कुमुद बघेल,गायत्री साहू ,गायत्री वर्मा, श्वेता बक्शी ,साजन जोसेफ़,शुभेंदु बागची, आशुतोष दुबे ,जगदीश गुप्ता ,ओम प्रकाश सेन ,सुनीता बोहरा संजय बोहरा, संजय साहू ,केएस चौहान, चंपा साहू ,अश्वनी साहू ,गुलाब वर्मा ,संजय सिंह ,पीयूष मालवीय,विपिन चावड़ा, संतोष कोसरे, देवेंद्र टंडन ,मनोज यादव ,आनंद गौतम, अश्वनी साहू ,सुमित रूंगटा, आशीष गोस्वामी ,महेश जैन ,काशीराम कोसरे मूलचंद साहू, लाला राम निर्मलकर, अश्वनी चंदेल, अहिल्या यादव,दिनेश देशमुख, कविता तांडी, डॉक्टर देव नारायण तांडी, जगदीश शर्माविक्रम सिंह ठाकुर , आशीष गुप्ता महेशगुप्ता कुलेश्वर साहू अनिल चौरसिया संजय चौरसिया देवेंद्र सिंह राजपूत पंकज शर्माभरत महोबिया पिंटू चौहान चंद्रकांत शर्मा धर्मेंद्र सिंह चौहान रीना चौरसिया अंजनाचौरसिया प्रेरणा वैष्णव, सोनम सिंह राजपूत, श्वेता सिंह राजपूत देवेंद्र लाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं आम जनमानस उपस्थित थेi