'हिंदू जिन्ना' बन गए हैं PM मोदी: तरुण गोगोई

'हिंदू जिन्ना' बन गए हैं PM मोदी: तरुण गोगोई

शासन-प्रशासन की बीच की कड़ी बन कर रहे है जनता की मदद  

दक्षिणापथ, दुर्ग।कोरोना संक्रमणकाल से गुजर रही शहर की जनता को जागरुकता एवं सतकर्ता हेतु संक्रमण के बढ़ते दौर में अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक अरुण वोरा लगातार सक्रिय है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के बीच की कड़ी के रुप में दुर्ग का एक मात्र जिला अस्पताल एवं कोविड सेंटरो में लगातार बिस्तरो की संख्या बढ़ाने एवं लॉकडाउन में सुबह से देर रात तक जरुरतमंदो के लिए ऑक्सीजन बैड की व्यवस्था करवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को विधायक पूरी सक्रियता से कर रहे है। लंबे समय से प्रतिष्ठानो एवं आसपास के रहवासी महामारी के संक्रमण के बीच जिंदगी और मौत के भय के बीच जीना सीख रहे है। वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि कोरोना वारियर्स अपनी जान की बाजी लगाकर सैनेटाईजेशन के इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य जारी रखे हुए है।

निश्चित ही कोरोना वारियर्स की मेहनत रंग लाएगी। लॉकडाउन के चलते सुबह-सुबह तीसरे चरण में पोलसाय पारा, तमेरपारा, शिक्षक नगर, चंडी मंदिर चौक, गयानगर में सेनेटाईजेशन किया। वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सजगता से व शहर की जागरुक जनता के कारण संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। आगे भी स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार एवं जनता की परेशानियों से शासन- प्रशासन को अवगत कराने का कार्य लगातार जारी रहेगा। महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से निगम द्वारा प्रतिदिन छिड़काव किया जा रहा है। हम अपने शहर को कोरोना मुक्त बनाए रखने में सफल होगें साथ ही उन्होने आमजन वैक्सीन लगवाने में तत्परता दिखाए और सावधानी बरतने लोगों से अपील की। सेनेटाइजेशन महाअभियान में पार्षद भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया, नासिर खोखर, दुष्यंत देवांगन, भागवत देवांगन, मुरलीधर देशमुख आदि मौजूद थे।