बेरोजगारों को अवसर देने सिकोसा पंचायत की पहल: बनाया 7 नई कॉन्प्लेक्स, लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा वितरण

बेरोजगारों को अवसर देने सिकोसा पंचायत की पहल: बनाया 7 नई कॉन्प्लेक्स, लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा वितरण

45+के नागरिकों की उपस्थिति कम होने पर बंद कर दी जाएगी ये सेंटर
दक्षिणापथ, दुर्ग।
जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देशानुसार शासन की गाइडलाइन अंतर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र के 10 टीकाकरण केंद्रों में कल 27 मई से 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के नागरिकों को प्रात: 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना का टीका का प्रथम डोज लगाया जाएगा। निगमायुक्त हरेश मंडावी ने निगम सीमा के 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के नागरिकों से कहा है कि वे निर्धारित टीकाकरण केंद्र में जाकर कोरोना का टीका लगा सकते हैं ।
45 एवं ऊपर के नागरिकों के लिए टीकाकरण केंद्र…
आयुक्त ने बताया शासन की गाइडलाइन अनुसार नगर पालिक निगम दुर्ग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेरा, शासकीय प्राथमिक शाला तिलक स्कूल, शासकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल धमधानाका दुर्ग आयुष बिल्डिंग पंच तक जिला अस्पताल दुर्ग, जेआरडी स्कूल भवन, जिला चिकित्सालय दुर्ग, स्वामी विवेकानंद भवन पदमनाभपुर दुर्ग, शासकीय प्राथमिक शाला पोतियाकला दुर्ग, शहीद भगत सिंह स्कूल तितुरडीह, महावीर कोविड सेंटर आजाद हॉस्पिटल दुर्ग में टीकाकरण केंद्र प्रारंभ किया गया हैं। इन टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष एवं इससे ऊपर के नागरिकगण यहां कोरोना का टीका लगा सकते हैं।