अब समृद्धि के दूसरे दौर की तैयारी, गौठानों में बड़े पैमाने पर बन रहे वर्मी कंपोस्ट

अब समृद्धि के दूसरे दौर की तैयारी, गौठानों में बड़े पैमाने पर बन रहे वर्मी कंपोस्ट

दक्षिणापथ। कौन नहीं चाहता है कि लिपस्टिक लगाने के बाद लंबे समय तक टिकी रहें. लेकिन खाने- पीने और अन्य कामों को करने की वजह से लिपस्टिक कुछ समय बाद हल्की या हटने लगती हैं. ऑफिस, डेट नाइट और दोस्तों के साथ ब्रंच पर स्मजप्रूफ लिपस्टिक आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करती हैं. खासकर गर्मी के मौसम में रूखे और फटे होना आमबात है. ऐसे में अगर आपकी लिपस्टिक भी लंबे समय तक नहीं टिकती हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं, साथ ही लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहेगी. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
लिप्स को करें एक्सफोलिएट
चेहरे के बाकी हिस्सों पर मेकअप की तरह होंठों की त्वचा भी मुलायम रहती है तो लिपस्टिक लंबे समय तक टिकती है. डेड स्किन और फटे होंठों को मुलायम रखने के लिए आप लिप स्क्रब को इस्तेमाल करें. इसके अलावा होंठों को नरम और मुलायाम रखने के लिए मॉश्चराइजिंग लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती है. ये आपको होंठों में बेस की तरह काम करता है. जब आप लिपस्टिक लगाने वाले हों तो लिप बाम को टिश्यू से हटा दें.
लिप प्राइमर और कंसीलर का करें इस्तेमाल
लिप प्राइमर लिपस्टिक के रंग को उभारने का काम करता है और लंबे समय तक टिकने में मदद करता है. होंठों पर प्राइमर का उपयोग करने से वे हाइड्रेटेड रहते हैं और लिपस्टिक को पॉलिश लुक देता है. आप होंठों को मॉश्चराइज करने के लिए प्राइमर लगाएं और उंगली से हल्का सा कंसीलर लगाएं. होंठों पर कंसीलर की पतली लेयर लगाने से लिपस्टिक का असली रंग निखर कर आता और लंबे समय तक टिकने में भी मदद करता है.
होंठों में लिप लाइनर लगाएं
लिपस्टिक लगाते समय लिप लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपकी लिपस्टिक बाहर नहीं फैलेगी. आप लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का इस्तेमाल करें. इसके लिए होंठों को सबसे पहले आउटलाइन करें और फिर उन्हें लिप पेंसिल से भरें. इससे आपको नया लुक भी मिलेगा.
कैसी लिपस्टिक चुनें
सही लिपस्टिक चुनना एक जरूरी फैसला है. कहने की जरूरत नहीं है कि मैट लिपस्टिक क्रीमी और अन्य लिपस्टिक के मुकाबले लंबे समय तक टिकती है. लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक के लिए मैट या वाटरप्रूफ लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. ग्लोसी लिपस्टिक बहुत जल्दी फिकी पड़ जाती हैं इसलिए इससे दूर रहें.
एक्सट्रा लिपस्टिक हटाएं
सभी ब्यूटीशन और मेकअप आर्टिस्ट के लिए ब्लोटिंग एक सीक्रेट है. आप एकस्ट्रा लिपस्टिक हटाने के लिए होंठों पर टिश्यू पेपर लगाएं और उसके ऊपर पाउडर लगाकर सेट कर लें. अगर लिपस्टिर हल्की लगी तो एक कोट लगाएं.