'शिकारा- ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर 7 को होगा रिलीज़

'शिकारा- ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर 7 को होगा रिलीज़

-खिलाडिय़ों की मांग पर महापौर देवेंद्र यादव बनवाएंगे नया जिंम
दक्षिणापथ, भिलाई।
भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव सोमवार की सुबह सेक्टर 4 जुड़ो क्लब पहुंचे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ जुड़ों का अभ्यास किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया, उन्हें प्रेरित किया और उनसे खेल संबंध में चर्चा कर उनकी समस्याएं भी जानी। जहां देखा कि खिलाड़ियों को औैर भी जरूरी चीजों की आवश्यता है। इसलिए महापौर ने वादा किया है कि खिलाड़ियों के बेहतर अभ्यास के लिए सभी जरूरी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सभी खिलाड़ियों की मांग पर यहां नया जिंम भी बनवाएंगे।आप को बता दे कि भिलाई के युवा महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव खुद भी जुड़ो के नेशनल खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने जड़ों के कई नेशनल प्रतियोगिताओं में कई बार भिलाई और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है। आज सुबह जब जड़ों के खिलाड़ियों से मिलने और उनके साथ अभ्यास करने पहुंचे।

जहां महापौर नेे एक ओर नए खिलाड़ियों को जुड़ो के कुछ खास टिप्स दिए। वहीं खुद जुुड़ो की प्रैक्टिस भी खिलाड़ियों के साथ मिल कर की और कोच से कई नई जानकारियों आसिल की। इस दौरान विधायक व महापौर श्री यादव ने सभी खिलाड़ियों से मिले खेल के प्रति उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया कि वे जमकर मेहनत कर औंर खूब प्रैक्टिस करें और भिलाई व छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश -दुनिया में रोशन करें। इसके लिए उन्हें जिस भी जरूरी सुविधाओं की जरूरत पड़ेगी वे उपलब्ध कराएंगे। साथ ही खिलाड़ियाें और कोच से भी हाल चाल जाना और सभी की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान जुड़ों कोच ने बताया कि क्लब में कुछ खास जरूरी सुविधाओं की मांग रखी है। ताकि खिलाड़ी और अच्छा अभ्यास कर सकें। इसके लिए महापौर ने वादा किया कि वे जल्द ही खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। इसी दौरान खिलाड़ियों ने भी मांग रखी है कि सेक्टर 4 क्लब में जिंम बनाया जाए। इसके लिए भी महापौर श्री यादव ने तय कर लिया है कि जल्द ही यहां नया जिंम बनाया जाएगा। महापौर श्री यादव ने कहा कि वे खुद खिलाड़ी है। इसलिए उन्हें खिलाड़ियों की जरूरत समस्या एं पता है। इसलिए उन सभी जरूरत को पूरा करने के साथ ही समस्यों को दूर करना चाहते हैं। ताकि खिलाड़ी किसी सुविधा के अभाव में पीछे न रहें।