तेज गेंदबाज वेन पार्नेल इस्लाम धर्म अपनाकर मचा दी थी हलचल

तेज गेंदबाज वेन पार्नेल इस्लाम धर्म अपनाकर मचा दी थी हलचल

स्लम क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य शिविर का आयुक्त ने किया निरीक्षण
दक्षिणापथ, रिसाली
। रूआबांधा स्थित लोकभारती स्कूल परिसर में फैली गंदगी को देख अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नाराजगी जताई। उन्होंने परिसर को सुरक्षित नही करने और टेªचिंग ग्राउंड की तरह उपयोग किए जाने पर स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी करने निर्देश दिए।
मार्निंग विजिट के तहत आयुक्त वार्ड 3 रूआबांधा बस्ती क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण करते हुए आयुक्त लोकभारती स्कूल परिसर पहुंचे। यहां पर आस पास के लोग स्कूल परिसर में कचरा डंप कर रहे थे। इसे देख आयुक्त ने न केवल सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई बल्कि आस पास के क्षेत्र के लोगों को समझाईश दी कि वे कचरा घरों में एकत्र करे और कचरे निर्धारित समय पर पहुंचने वाले कचरा कलेक्शन गाड़ी में डाले।

टंकी मरोदा में देखा शिविर
आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे टंकी मरोदा क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगाए गए शिविर का अवलोकन किया। रविवार को शिविर में 95 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। दो अलग-अलग स्थानों में लगे शिविर में 13 लोगों ने लैब टेस्ट कराया वहीं 74 लोगों ने दवा ली।
बिना मास्क वालों से वसूला जुर्माना
राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की टीम ने रूआबांधा सप्ताहिक बाजार में अभियान चलाया। मास्क सही तरीके से नही लगाने पर समझाईश दी। वहीं मास्क का उपयोग नहीं करने पर 600 रूपए जुर्माना वसूला।