बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास फिर रॉकेट हमला, परमाणु समझौते से एक कदम और पीछे हटा ईरान

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास फिर रॉकेट हमला, परमाणु समझौते से एक कदम और पीछे हटा ईरान

-हरकत में आई पुलिस, पूछताछ जारी
दक्षिणापथ, दुर्ग।
जिला भाजयुमो की सक्रियता और तत्परता से गुरुवार को शहर की चार युवतियों को किसी बड़ी अनहोनी के शिकार होने के पूर्व सुरक्षित बचा लिया गया।इन युवतियों को महाराष्ट्र के एक व्यक्ति द्वारा रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर दुर्ग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में कोलकाता ले जाने की तैयारी थी, लेकिन व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए जिला भाजयुमो द्वारा उसे मोहन नगर पुलिस के हिरासत में पहुंचा दिया। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति द्वारा दुर्ग की युवतियों के अलावा अन्य जिले की युवतियों को अलग-अलग रेलवे स्टेशन से अपने साथ ले जाने की योजना थी। मामले में फिलहाल मोहन नगर पुलिस की तफ्तीश जारी है। तफ्तीश का हवाला देते हुए पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इधर जिला भाजयुमो ने मामले में मानव तस्करी की आशंका जताकर मामले को काफी सनसनीखेज बना दिया हैं। जिसकी पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच- पड़ताल की जा रही है। घटना के संबंध में जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहर की कुछ युवतियों के साथ दुर्ग स्टेशन में खड़ा हुआ हैं। जिसकी गतिविधियां संदिग्ध है।

सूचना में यह भी बताया गया कि युवतियों को उक्त व्यक्ति नौकरी का लालच देकर कोलकाता ले जा रहा है या उक्त व्यक्ति का उद्देश्य मानव तस्करी भी हो सकता हैं। जिस पर भाजयुमो द्वारा घटना की तत्काल दुर्ग सीएसपी कौशलेंन्द्र देव पटेल से शिकायत की गई और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मोहन नगर पुलिस के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ में उक्त व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे और युवतियों को मोहननगर पुलिस थाना लाया गया। जहां थाने में उनसे पूछताछ जारी है। जिला भाजयुमों अध्यक्ष नितेश साहू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में मानव तस्करी की घटना लगातार बढ़ रही है। दुर्ग में सामने आई संदिग्ध घटना मानव तस्करी की पुष्टि करते नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करता है, लेकिन इस ओर राज्य सरकार का कोई ध्यान नही है। जो बड़ी चिंता का विषय है। जिला भाजयुमो के इस रेस्क्यू में जिला महामंत्री तेखन सिन्हा, गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह, मंडल भाजपा महामंत्री बंटी चौहान, मीडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू, राहुल भट्ट, बंटी देशमुख, हिमांशु सिंह, राहुल पाटिल, पीयूष मालवीय, नारायण दत्त तिवारी, अनुराग रायजादा, निलेश सिन्हा, रोशन सिंह, निरंजन दुबे, प्रेम साहू, उपेंद्र यादव, आशीष पांडे, अमन ताम्रकार, करण निषाद, शुभम सिंह, डोमेंद नायक, पिंटू निर्मलकर, शुभम जैन व अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाई।