ऐपल की बिक्री घटने से कम हुई टिम कुक की सैलरी, करीब 29 करोड़ रुपये घटी

ऐपल की बिक्री घटने से कम हुई टिम कुक की सैलरी, करीब 29 करोड़ रुपये घटी
दक्षिणापथ, दुर्ग। कोरोना काल मे कोरोना को खत्म करने के लिए लोग किस्म किस्म के तरकीब बता रहे है। ऐसे ही सुझाव आजकल सोशल मीडिया में भाप लेने का दिया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक एक हद तक भाप थेरेपी से कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है। पर शत-प्रतिशत रोकथाम के वैज्ञानिक प्रमाण आना शेष है। डॉक्टरों के अनुसार,अगर COVID-19 को नाक -मुँह से भाप के जरिए मारा जाता है, तो कोरोना को खत्म किया जा सकता है।अगर सभी लोगों ने एक सप्ताह के लिए भाप लेने का अभियान शुरू किया तो करोना का समापन हो सकताहै। उपरोक्त दिशा में यह काम करने के लिए, हम दुनिया भर के लोगों से आग्रह करते हैं कि वे 18 सितम्बर से 25सितम्बर तक एक सप्ताह के लिए भाप प्रक्रिया शुरू करें, अर्थात् सुबह, और शाम। भाप लेने के लिए सिर्फ 05-05 मिनट। एक हफ्ते के लिए इस अभ्यास को अपनाने से हमें यकीन है कि घातक COVID-19 को मिटा दिया जाएगा। ऐसा करने से फायदा ही होगा, कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। अतः कृपया इस संदेश को अपने सभी समूहों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को अवश्य भेजें ताकि हम सभी इस कोरोना वायरस को एक साथ मार सकें और इस खूबसूरत दुनिया में स्वतंत्र रूप से जी सकें और चल सकें।*सभी को एक साथ करने में ही, इसका संपूर्ण लाभ मिल सकता है। कृपया अधिकाधिक शेयर करें। आओ हम सभी..अभी अभी प्रण लें,.... सितम्बर से.. एक सप्ताह तक.. सुबह/ शाम..5 मिनट के लिए भाप(steam)अवश्य लेंगे..!!