मनरेगा से मिला रोजगार और सिंचाई व जल का अन्य उपयोग हेतु कुंआ

मनरेगा से मिला रोजगार और सिंचाई व जल का अन्य उपयोग हेतु कुंआ

सिर्फ कोविशील्ड का प्रथम और द्वितीय डोज 14 सेंटरों में 2400 डोज उपलब्ध
दक्षिणापथ, दुर्ग।
निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर 01 सितम्बर बुधवार को 18 प्लस और 45 प्लस उम्र के व्यक्ति को सिर्फ कोविद शील्ड का प्रथम और द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
इसके लिए 14 सेंटर निर्धारित किये गए है। जिसमे-

  1. महावीर कोविड़ सेंटर -
  2. UPHC धमधा नाका -
  3. UPHC पोटिया कला -
  4. दिगम्बर जैन मंदिर -
  5. कृष्णा धर्मशाला -
  6. यादव छात्रावास -
  7. सामुदायिक भवन डिपरा पारा -
  8. सिंधी धर्मशाला -
  9. UPHC बघेरा (सामुदायिक भवन) -
  10. कसार भवन-
  11. पुलगांव गायत्री मंदिर -
  12. उरला जोन कार्यालय -
  13. बोरसी जोन कार्यालय -
  14. पटेल भवन गया नगर -
    निगमायुक्त ने अपील की है कि हितग्राही इन सेंटरों में पहुँचकर टीकाकरण का लाभ ले सकते है।