जामुल के विकास के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी - मंत्री गुरु रूद्र कुमार

जामुल के विकास के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी - मंत्री गुरु रूद्र कुमार

दक्षिणापथ, दुर्ग। निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर 4 सितम्बर को 18 प्लस और 45 प्लस के अधिक उम्र के व्यक्ति को सिर्फ कोविद शील्ड का प्रथम और द्वितीय डोज लगाया जाएगा। इसके लिए 9 सेंटर में वैक्सीन उपलब्धता के अनुसार निर्धारित किये गए है।
महावीर कोविद सेंटर कोविद शील्ड-300 डोज, धमधा नाका कोविद शील्ड-150 डोज, पोटिया कला कोविद शील्ड-150, कृष्णा धर्मशाला गंजपारा कोविद शील्ड-150 डोज, बघेरा, सामुदायिक भवन, कोविद शील्ड-150 डोज, यादव छात्रवास पचरी पारा,कोविद शील्ड-150 डोज, उरला जोन कार्यालय,कोविद शील्ड -150 डोज, वाचनालय शिक्षक नगर,कोविद शील्ड-150 डोज, केंद्रीय जेल ,कोविद शील्ड-150 डोज, 9 सेंटरों में कुल 1500 कोविद शील्ड वैक्सीन की व्यवस्था की गई है। निगमायुक्त हरेश मंडावी ने कहा दुर्ग शहर के वार्डो में उपलब्धता के अनुसार टिकाकरण के लिए सेंटर निर्धारित कर सेंटरों में टीका करण हो रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग, 45 से साल से अधिक आयु के लोग तथा कोविड का टीकाकरण अवश्य कराएं क्योंकि कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय कोविड टीकाकरण ही है। कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है।