केबिनेट सचिव ने मुख्य सचिवों से राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर जन स्वास्थ्य पर वीडियो कॉन्फ्रेंस से की समीक्षा

केबिनेट सचिव ने मुख्य सचिवों से राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर जन स्वास्थ्य पर वीडियो कॉन्फ्रेंस से की समीक्षा

दक्षिणापथ, दुर्ग। नगर निगम 18 सितंबर शनिवार को 18 प्लस और 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन के लिए निर्धारित किए केन्द्रों में प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा। 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के लिए सिर्फ द्वितीय डोज का लगाया जाएगा।
इन 10 केन्द्रों में लगेंगे कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका -

01.महावीर कोविड़ - कोविद्शील्ड और ( कोवैक्सिन )
02.UPHC धमधानाका - कोविद्शील्ड
03.UPHC पोटियाकला -
04.कृष्णा धर्मशाला - कोविद शील्ड और ( कोवैक्सिन )
05.UPHC बघेरा - कोविद्शील्ड
06.यादव छात्रावास - कोविद्शील्ड
07.कुशाभाऊ ठाकरे भवन- कोविदशील्ड और ( कोवैक्सिन )
08.कातुलबोर्ड बटालियन- कोविद्शील्ड
09.नेहरू स्कूल तकियापारा - कोविद्शील्ड
10.बोरसी जोन कार्यालय - कोविद्शील्ड,
कोविद्शील्ड - 1800 डोज और कोवैक्सिन - 600 डोज की व्यवस्था की गई है।
इन 10 केंद्रों पर 18 प्लस और 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा।