कोरोना की लड़ाई में महिलाएं दे रहीं सार्थक योगदान : गुरू रूद्रकुमार

कोरोना की लड़ाई में महिलाएं दे रहीं सार्थक योगदान : गुरू रूद्रकुमार

दक्षिणापथ, दुर्ग। आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर 19 सितम्बर रविवार के लिए टीका के लिए 10 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं जिसमें 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड और को वैक्सीन की प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
01.महावीर कोविड़ - कोविद्शील्ड और को वैक्सीन
02.UPHC धमधानाका - कोविद्शील्ड
03.UPHC पोटियाकला - कोविद्शील्ड
04.कृष्णा धर्मशाला - कोविद्शील्ड और को वैक्सीन
05.UPHC बघेरा - कोविद्शील्ड
06.यादव छात्रावास - कोविद्शील्ड
07.कुशाभाऊ ठाकरे भवन - कोविद्शील्ड और को वैक्सीन
08.कतुलबोर्ड बटालियन -कोविद्शील्ड
09.नेहरू स्कूल तकियापारा - कोविशील्ड
10.बोरसी जोन कार्यालय -कोविशील्ड
इन सेंटरों पर पहुचकर वैक्सीन का लाभ ले सकते है।
आयुक्त हरेश मंडावी ने जानकारी में बताया कि 10 सेंटरों में कोविशील्ड 1950 डोज और 3 जगहों पर को वैक्सीन 450 डोज उपलब्ध है किया गया है।