फोर्ब्स की सूची में 66वें स्थान पर पर पहुंचे विराट

फोर्ब्स की सूची में 66वें स्थान पर पर पहुंचे विराट

दक्षिणापथ, दुर्ग । वरिष्ठ समाज सेवी ललित देवांगन छाया की लाक डाउन के दौरान लिखी गई 21 वीं पुस्तक हमारे आराध्य 3 का विमोचन आज 15 दिसंबर 2020 को किया गया । अपने इस 41 वें पुस्तक में ललित ने भारत के 101 प्रसिद्ध हिन्दू मंदिरों के विषय में जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत किया है ताकि हमारे मित्र और परिजन उनके बारे में जान सकें । इससे पूर्व आपकी कविता संग्रह पड़ाव , इन्द्र धनुष , क्षितिज , विविधा , लेख संग्रह अभिव्यक्ति , दर्पण , भावना , क्षणिकाएं , सामाजिक शोध पुस्तक अस्तित्व , पर्यटन पुस्तक छत्तीसगढ़ दर्शन , छत्तीसगढ़ दर्शन 2, भारत दर्शन , रोजगार मार्ग दर्शिका सपने , संस्मरण मेरी जीवन यात्रा और मेरी संयंत्र यात्रा , कहानी संग्रह जिंदगी , परमेश्वरी महात्म्य , सामाजिक इतिहास प्रेरणा 1,2,3, सामाजिक मार्गदर्शिका हमारा समाज 1,2,3,4, भारतीय इतिहास और संस्कृति दिग्दर्शिका पुस्तक भारत भाग्य विधाता 1,2,3,4 ,5, 6,7,8,9 ,10,11 छत्तीसगढ़ के खेवैया 1,2 , हमारे आराध्य श्री राम , हमारे आराध्य 2, मृतक भोज- हां या ना जैसी 40 पुस्तकें अा गई है और प्रेरणा 4, आयोजन , संस्कार , हमारे आराध्य 4,5,6 और भारत भाग्य विधाता 12,13 आने वाली है । लाक डाउन के कारण इस पुस्तक का विमोचन घर पर किया गया है और इसकी प्रतियां वाट्स एप तथा मेल से भेजी जाएगी ।