छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 564, एक्टिव केस 433

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 564, एक्टिव केस 433

- कोविशील्ड 1900 डोज और को वैक्सीन 400 डोज  कुल 2300 डोज उपलब्ध
दक्षिणापथ, दुर्ग।
नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर 21 सितम्बर मंगलवार को  वैक्सीन के लिए 10 केंद्रों निर्धारित किए गए है। टीकाकारण को लेकर लोगो मे उत्साह देखा जा रहा है, 18 प्लस एवं 45 प्लस के अधिक व्यक्ति टीकाकरण के लिए केंद्र में अपना पंजीयन करवाकर टिका लगवा रहे है। हितग्राही इन केंद्रों में पहुँचकर टीकाकरण का लाभ ले सकते है। देखे सूची...
01.महावीर कोविड़ -कोविशील्ड और कोवैक्सीन
02.UPHC धमधानाका - कोविशील्ड और *को वैक्सीन*
03.UPHC पोटियाकला - कोविशील्ड और *को वैक्सीन*
04.UPHC बघेरा -कोविशील्ड
05.शक्ति नगर अम्बेडकर भवन -कोविशील्ड
06.कृष्णा धर्मशाला - कोविशील्ड
07.पुरानी गंजमंडी पानी टंकी - कोविशील्ड
08.कतुलबोर्ड बटालियन -कोविशील्ड
09.नेहरू स्कूल तकियापारा - कोविशील्ड
10.बोरसी जोन कार्यालय - कोविशील्ड में
निगम आयुक्त ने अपील कर कहा कि भीड़ न करें धैर्य रखें,सभी को समान रूप से उनकी पारी आने पर वैक्सीन लगाया जाएगा।