मुख्यमंत्री से मिला बिलासपुर के औद्योगिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री से मिला बिलासपुर के औद्योगिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल

दक्षिणापथ। कई लोग अपने गार्डन में मेटल फर्नीचर रखना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद ही यह बरसात और धूल-मिट्टी के कारण खराब होने लगता है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके गार्डन में रखें मेटल फर्नीचर को कोई नुकसान पहुंचे तो इसकी साफ-सफाई पर अतिरिक्त ध्यान दें। आइए आज हम आपको मेटल फर्नीचर को साफ करने के आसान तरीके बताते हैं, जो शायद आपके काम आ सकते हैं।
सिरके और पानी से तैयार करें क्लीनिंग सॉल्यूशन
आजकल बाजार में मेटल फर्नीचर के लिए कई तरह के क्लीनिंग सॉल्यूशन मौजूद हैं, लेकिन इनमें कई ऐसे कठोर केमिकल्स होते हैं, जिनसे फर्नीचर जल्दी खराब हो सकता है। ऐसे में आप चाहें तो अपने मेटल फर्नीचर के लिए सिरके और पानी से एक सुरक्षित क्लीनिंग सॉल्यूशन तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को एक साफ कपड़े पर छिड़कें और फिर इससे मेटल फर्नीचर साफ करें।
डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल
आप चाहें तो अपने मेटल फर्नीचर को साफ करने के लिए डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को आधा पानी से भरकर इसमें एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और एक चम्मच बेकिंग सोडा अच्छे से मिलाएं। अब मेटल फर्नीचर पर इस मिश्रण का छिड़काव अच्छे से करें, फिर कुछ मिनट के बाद फर्नीचर को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछकर सूखा दें। इससे आपका फर्नीचर एकदम नया लगने लगेगा।
अल्कोहल या नींबू का रस आएगा काम
अगर आपके मेटल फर्नीचर पर किसी चीज के जिद्दी दाग लग गए हैं तो ऐसे में आप परेशान न होएं क्योंकि आप उसे आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए रुई पर थोड़ा सा अल्कोहल डालकर उससे फर्नीचर को साफ करें। इसके बाद फर्नीचर पर थोड़ा ब्लो ड्रायर फेर दें। वहीं, दाग अगर थोड़ा हल्का है तो उसे हटाने के लिए आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जरूरी बात
लेबल के अनुसार करें फर्नीचर की देखभाल
अगर आपका मेटल फर्नीचर किसी तरह के लेबल के साथ आया है तो उस पर लिखे दिशा-निर्देश को अच्छे से पढ़ें क्योंकि उस पर लिखी जानकारी आपके फर्नीचर को लंबे समय तक के लिए नया जैसा बनाए रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आपके फर्नीचर पर कोई लेबल लगा हुआ नहीं आया है तो जहां से आपने उसे खरीदा है वहीं से फर्नीचर की देखभाल से संबंधित जानकारी जरूर लें।