देश में 1 जून से बन नेशन वन राशन कार्ड होगा लागू

देश में 1 जून से बन नेशन वन राशन कार्ड होगा लागू
उपवास के साथ ट्वीटर, फेसबुक में पोस्ट कर चलाया पेंशन बहाली का अभियान…. पुरानी पेंशन के लिए आने वाला समय है महत्त्वपूर्ण…… दक्षिणापथ , आरंग । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा,ओमप्रकाश सोनकला हरीश दीवान,डोमन डहरिया,छत्रधर दीवान,श्याम वर्मा,विनय अग्रवाल,युवराम साहू,लखेश्वर धुर्व,शीला गुरु गोस्वामी,लीलाधर साहू,अभिषेक तिवारी,कुलेश्वर साहू,कुलेश्वर साहू अश्वनी दुबे,मनोज स्वर्णकार,महेश अग्रवाल नेमेश्वर साहू,जितेंद्र चतुर्वेदी,कामना शुक्ल,संघ्या चंद्राकर,संज्ञा चंद्राकर,खेदूराम चंद्राकर,शेषनारायण साहू,अभिमन्यु साहू,ईश्वर साहू,हेमंत जोशी,कमलेश धुर्व,शेखर गजभिए,टीकाराम साहू,अमित धनकर,ओकेश साहू ने कहा है कि 13 सितंबर को छत्तीसगढ़ के एन पी एस कर्मचारियों व शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारों कर्मचारियों ने उपवास में रहकर पुरानी पेंशन की मांग की। 13 सितंबर को शाम 3 बजे से 6 बजे के बीच पुरानी पेंशन की मांगो का ट्वीटर, फेसबुक में पोस्ट कर PMOIndia ChhattisgarhCMO को #FAST4OPS टैग कर हजारों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग का अभियान चलाया। ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान ने कहा कि आने वाला समय पुरानी पेंशन के लिए महत्त्वपूर्ण है, एनपीएस कर्मचारी 13 सितंबर को पारिवारिक उपवास रखकर हमारा मिशन –पुरानी पेंशन, एक नेशन – पुरानी पेंशन, की मांग किए। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ में सभी विभाग के एन पी एस कर्मचारी व शिक्षा विभाग के संकुल से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने उपवास रखते हुए ट्वीटर व फेसबुक अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ट्वीटर पर #FAST4OPS नाम से चलाये जा रहे मुहिम के समर्थन में 13 सितंबर, 2020 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक इस ट्वीटर अभियान का भी हिस्सा बनते हुए, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टैग लाइन लिखकर पुरानी पेंशन बहाली का मांग किए जिसमे समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों ने बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल कीजिए का संदेश दिया। देश में 60 लाख व छत्तीसगढ़ में 3.50 लाख कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत जी व छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा व वीरेंद्र दुबे जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला भानुप्रताप डहरिया ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान जिला सयोंजक-इंद्रजीत वर्मा,श्रीमती मौसमी शर्मा जिला उपाध्यक्ष बृजलाल वर्मा श्रीमती सविता रात्रे महासचिव सुनील चंद्राकर,जीतेन्द्र मिश्रा श्रीमती कनकलता गहलोत महामंत्री कमल किशोर ठाकुर, मनोज मुछावड श्रीमती तृप्ति शर्मा सह सचिव रामजी वर्मा श्रीमती सुधा अवस्थी श्रीमतीं इंदु सिंह संगठन मंत्री-अलंकार सिंह परिहार श्रीमतीं सुनीता पांडेय संगठन सचिव कोमल वर्मा,श्रीमतीं सुमन मंधान प्रचार सचिव सुनील भारती श्रीमति नीता साहू संयुक्त सचिव गिरवर सोनवानी श्रीमतीं भगवती ठाकुर प्रचार मंत्री रूद्र नारायण तिवारी,श्रीमतीं अनीता सिंह प्रफुल्ल मांझी,अरविंद वैष्णव नितिन मिश्र, भरत चंद्राकर, भास्कर यादव, राजेश बंजारे, विजय देवांगन जितेंद्र शुक्ला, रवि शर्मा, राहुल जोशी शंकर साहू, लोचन साहू, आकाश शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, शेख मोहम्मद ,रोशन चंद्राकरकी संयुक्त भूमिका में संघर्ष जारी है।