लॉकडाउन 5.0: प्रधानमंत्री मोदी की अमित शाह के साथ बैठक जारी

लॉकडाउन 5.0: प्रधानमंत्री मोदी की अमित शाह के साथ बैठक जारी

पाटन। ग्राम पंचायत कौही में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत कि संपूर्ण योगदान से कौही में प्लेग मार्च किया गया, जिसमे रानीतराई थाना प्रभारी वी प्रभा राव एवं समस्त पुलिस स्टॉप, कांग्रेस नेता रमन टिकरिहा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,

पुलिस थाना रानीतराई, ग्राम पंचायत कौहि एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वधान में जागरूकता पैदल मार्च किया गया इस दौरान गांव के ग्रामीणों को जागरूकता करने सभी वार्डों के सभी घरों में घर घर पहुंच ग्रामीणों को इस कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दिया गया, यह संक्रमण जानकारी एवं सुरक्षा से ही रुक सकता है इस बात की विश्वास और जानकारी उपस्थित ग्राम कौहि के सरपंच श्रीमती मनोरमा रमन टिकरिहा, थाना प्रभारी वी प्रभा राव, और स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दिया गया।

इस दौरान गांव के सभी गलियों में घरों में मशीनों के द्वारा सैनिटाइज भी किया गया। वही ग्रामीणों को मास्क, आयुष काढ़ा का वितरण, फल आदि का भी वितरण सुरक्षा और बचाव के तरीके को बताते हुए किया गया। इसके साथ ही कोरोना के इस विषम परिस्थिति से बचने के लिए हम सभी को एक साथ आकर संक्रमण से बचने की जिम्मेदारी वहन करने की भी अपील किया गया।

थाना प्रभारी वी प्रभा राव पूरे स्टाफ सहित, पंचायत के पंच गण पुलिस स्वयं सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन नवयुवक साथी उपस्थित रहे, सभी को कहा गया की किसी भी प्रकार की कोरोना संक्रमण से संबंधित कोई भी लक्षण पाया जाता है तो सभी ग्रामीण जन शासकीय अस्पताल रानीतराई पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट करा सकते हैं जो निशुल्क है अपने स्वास्थ्य का, अपने परिवार का, अपने पड़ोसियों का अपने ग्राम का और देश का भी बचाव अपने देश के प्रति सच्चा देश भक्ति होगा।

इस जागरूकता अभियान ने ग्राम कौहि सरपंच– मनोरमा टिकरिहा, एनएसयूआई पाटन विधानसभा अध्यक्ष आयुष टिकरिहा, उपसरपंच– धनेश्वर देवांगन, सचिव– द्वारिका प्रसाद यादव, रोजगार सहायक– उमेंद साहू , उत्तम साहू, महेश्वर गुड्डू टिकरिहा, कमल कांत पाठक,हरि नारायण साहू दिलीप साहू, रवि देशमुख, रवि पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता –सारदा ठाकुर, आशा तिवारी, भुनेश्वरी देवांगन, परमेश्वरी साहू, पुष्पा तिवारी, राही मारकंडे एवं मितानिन एवं अन्य ग्रामीण जनों में छन्नू टिकरिहा, भगत देवांगन, डोमन बिनायक, अशोक ठाकुर, गंगू साहू, व अन्य उपस्थित रहे।