अधिकारी के कोरोना संक्रमित मिलने पर राज्यसभा सचिवालय का एक हिस्सा सील

अधिकारी के कोरोना संक्रमित मिलने पर राज्यसभा सचिवालय का एक हिस्सा सील

दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज एवं कैट (कन्फ़ेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स) द्वारा लगातार पिछले 26 दिनों से दुर्ग में श्री कृष्ण भवन सत्तीचौरा, सिन्धु भवन गुरुद्वारा रोड, ख़ुशी पैलेस में व्यापारियों एवं कर्मचारियों के तथा आम जनमानस के लिए लगातार वैक्सीनेसन का प्रोग्राम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में कैट के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बड़जात्या, एमएसएम्ई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एडं इंडस्ट्रिज उधोग चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे , अमर कोटवानी, रवि केवल तानी, आशीष निमजे ने बताया की आज श्री कृष्ण भवन में टीकाकरण के लिए आये हुए सभी व्यापारियों एवं कर्मचारियों तथा आम लोगों को गुलाब के फुल से स्वागत किया गया। इसी तारतम्य में कैट के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने बताया की लोगों में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह का माहौल है एवं लोग स्वप्रेरणा से टीकाकरण के लिए आ रहे है। रुंगटा ने राजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समाज के अजय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, बंटी शर्मा एवं अन्य सदस्यों के द्वारा श्री कृष्ण भवन में टीकाकरण के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए साधुवाद दिया एवं धन्यवाद दिया।आज के इस टीकाकरण कार्यक्रम में कृष्णा धर्मशाला में प्रमुख रूप से प्रह्लाद रुंगटा, अजय शर्मा, नीरज कुमार जैन,रितेश अग्रवाल,पिंकी गुप्ता एवं सिंधी कालोनी गुरुद्वारा में महेश गनेशानी, दर्शन लाल ठाकवानी, गुर्मुख गोदवानी, सुनील गोदवानी, किशन आहूजा सहित टीकाकरण के लिए आये व्यपारी शामिल थे।