बीजेपी नेता संबित पात्रा को कोरोना के लक्षण, भर्ती: रिपोर्ट्स

बीजेपी नेता संबित पात्रा को कोरोना के लक्षण, भर्ती: रिपोर्ट्स

चोरी के 11 मामलों का खुलासा, दुर्ग, पुलगांव, थाना नंदनी, थाना उतई, चौकी अंजोरा, जेवरा सिरसा क्षेत्रांतर्गत के सुने मकानो का ताला तोड़कर नगदी रकम, सोना चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रानिक सामान आदि चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
-मोटर सायकल से घुमघुमकर कर सुने मकानों का ताला तोड़कर करते थे चोरी
-आरोपिया के कब्जे से चोरी की मशरुका सोने-चांदी के जेवरात, दो एलसीडी, नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 5 लाख रू बरामद
-सीसीटीवी फुटेज में संदेही का चेहरा आने पर मुखबीर की निशानदेही पर हुए गिरफ्तार
दक्षिणापथ, दुर्ग ।
दुर्ग जिले में लॉकडाउन के दौरान लगातार ग्रामीणों क्षेत्रों में चोरी की घटना प्रकाश में आ रही थी। जिसे गंभीरता से देखते हुए दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर मामलों की पतासाजी की गई। चौकी अंजोरा क्षेत्र के ग्राम खपरी स्थित एटीएम से पैसा निकालने वाले चोरो की पतासाजी के दौरान फुटेज चेक करने पर दो संदेही दिखाई दिए। उक्त संदेहियो की फोटो को पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगातार पहचान हेतु सैकड़ो व्यक्तियों को दिखाया गया।

इस दौरान ग्राम सिकोला भाठा के मुखबीर द्वारा उसकी पहचान कर बताया गया कि ये दो व्यक्ति विगत 6-7 माह से संदिग्ध रूप से किराए के मकान में सिकोलाभांठा में निवास कर रहे है। जिन्हे घेराबंदी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए अपना नाम कुशल साहू व अपने सहयोगी का नाम दीपक वर्मा निवासी राम नगर रायपुर का बताए। आरोपियों द्वारा बताया गया कि हर दो से तीन दिन में वे रात्रि में 10 बजे मोटरसायकल से ग्रामों में घुमघुम कर सुने मकानों की ताला तोड़कर चोरियां करते थे। ये ज्यादातर चोरियां शहर के आउटर इलाकों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया करते थे।

आरोपियों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए मशरूका सोने चांदी के आभूषण, नगदी रकम एवं 02 एलएडी टीवी को बरामद किया आरोपियों गिरफ्तार कर थाना पुलगांव, नंदनी,थाना उतई, चौकी अंजोरा, जेयरा सिरसा से कार्यवाही की जा रही है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक नरेश पटेल, उप निरीक्षक- प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि देवशरण, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप ठाकुर, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।