छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, राज्‍य में 30 लाख लोगों होंगे कोरोना संक्रमित, 6 हजार की होगी मौत

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, राज्‍य में 30 लाख लोगों होंगे कोरोना संक्रमित, 6 हजार की होगी मौत

दक्षिणापथ। दूध की बोतल शिशु के लिए एक जरूरी प्रोडक्ट है, जो सीधा ही उसकी सेहत से जुड़ा होता है। इसलिए अगर आप इसे खरीदते समय एक छोटी सी भी गलती करते हैं तो इसका हर्जाना आपके बच्चे को उठाना पड़ सकता है। हो सकता है कि आपको दूध की बोतल को खरीदना एक बेहद ही आसान काम लगता हो, लेकिन वास्तव में आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। आइए उन्हीं बातों के बारे में जानते हैं।
बोतल के प्रकार पर दें ध्यान
आजकल बाजार में शिशु के लिए कई तरह की दूध की बोतल मौजूद हैं, जिनकी अपनी-अपनी विशेषताएं हैं। उदाहरण के लिए कांच की दूध की बोतल काफी अच्छी होती है क्योंकि इसे साफ करना और बैक्टीरिया फ्री रखना आसान होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि इसके टूटने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा, इन दिनों रीयूजेबल प्लास्टिक की बोतल भी मिलती हैं, लेकिन यह आपके लिए थोड़े महंगे साबित हो सकती हैं।
मल्टीपर्पस होनी चाहिए दूध की बोतल
अगर आप अपने शिशु के लिए दूध की बोतल खरीद रहे हैं तो कोशिश करें कि उसका आकार और साइज कुछ ऐसा हो, जिसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकें। मसलन, इन दिनों ऐसी बोतल मार्केट में मौजूद है, जिसके दोनों साइड पर शिशु के पकडऩे के लिए हैंडल होते हैं। इससे शिशु की ग्रिप काफी अच्छी बनती है। इसके साथ ही साथ जैसे-जैसे शिशु बड़ा होता है, आप इसे बतौर सिपर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
साफ करना हो आसान
शिशु की दूध की बोतल का सही तरह से साफ होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बैक्टीरिया फ्री बोतल आपके शिशु को हेल्दी बनाए रखने में मददगार है। इसलिए जब भी आप शिशु के लिए बोतल खरीदें तो कोशिश करें कि वह ऐसी हो, जिसका मुंह ऊपर से चौड़ा हो। इससे आपके लिए उसे साफ करना अधिक आसान होगा और बोतल के किसी भी हिस्से में बैक्टीरिया जमा नहीं होंगे।
इस तरह की होनी चाहिए बोतल की निप्पल
जब आप शिशु के लिए बोतल खरीदें तो उसके साथ निप्पल पर भी ध्यान दें। बेहतर होगा कि आप उसी ब्रांड का निप्पल चुनें, जिस ब्रांड की आपकी बोतल हो क्योंकि यह एकदम फिट बैठते हैं और किसी भी तरह की लीकेज होने की संभावना काफी कम हो जाती है। बाजार में आपको लेटेक्स या सिलिकॉन के निप्पल मिलेंगे, जिनकी अपनी खासियतें हैं। ऐसे में आप अच्छी गुणवत्ता वाली ही निप्पल को चुनें।