जम्मू-कश्मीर में नया डोमिसाइल ऐक्ट लागू

जम्मू-कश्मीर में नया डोमिसाइल ऐक्ट लागू

-बरसते पानी मे भी सोमनी में लगी 126 लोगो को टिका

दक्षिणापथ, भिलाई-3 । उप स्वास्थ्य केंद्र सोमनी मे टीकाकरण के सामने मौसम का असर भी बे- असर रहा। यहाँ आज कोविड वैक्सीनेशन का शिविर आयोजित था । चरोदा भिलाई 3 मे कही शिविर नही होने के कारण छोटे से उप स्वास्थ्य केंद्र मे अचानकपूर ,पाटन ,भिलाई 3,कुम्हारी, अमलेश्वर, आस पास के गांव से लोग पहुंचे ओर अपना वैक्सीनेशन कराया। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि बहुत दिनो से सोमनी गांव से टीका की मांग आ रही थी।

कल जिले से मिले 1300 डोज मे 140 डोज सोमनी गांव के लिए प्लान करके दिया गया, ताकि गामीणो को भी उनके क्षेत्र मे टीका लग सके । अमूमन शहरी क्षेत्रों मे टीका लगने से यहा के लोगों को लंबी दूरी तय करना पड़ता था , बुर्जुगों ओर महिलाओं के सुविधाओं के साथ ही विकलांगों को इसका लाभ मिले इसलिए यह प्लान तैयार किया गया था। जिसमे प्रथम डोज 68 ओर सेंकड डोज 58 लोगो को लगाया गया है । जिसमे कुल 30 लोग बहार से आकर टीका लगाये है। आज 126 लोगों को टीका लगाया गया है । टीकाकरण दल मे कु नीना चक्रवर्ती, श्रीमती वेगु गवेल, हेमलता निर्मलकर, बंजारे सर ओर पार्षद गुड्डू भैय्या का सहयोग रहा।