राज्यों को ज्यादा रियायतों के साथ लॉकडाउन 4.0 आज से 31 मई तक लागू, जानें क्या बंद और क्या खुला

राज्यों को ज्यादा रियायतों के साथ लॉकडाउन 4.0 आज से 31 मई तक लागू, जानें क्या बंद और क्या खुला

दक्षिणापथ,साजा (हिरेन्द्र सिन्हा)। आज नगर पंचायत कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी परपोड़ी के ओर से ज्ञापन सौंपा गया।नगर पंचायत क्षेत्र के अंत र्गत बने चबूतरों दुकानों जमीनों पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण किया जा चुका है और बदस्तूर जारी है।यहां तक कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों उनके रिस्तेदारो ने भी अतिक्रमण कर रखा है।जिन्हें दुकाने आबंटित है उन लोगो के द्वारा उस दुकान को किराए पर देकर अतिक्रमण किया हुआ है।लेकिन पालिका कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है।जिससे लाखो का राजस्व नुकसान पालिका को हो रही है।व्यक्ति विशेष या निर्देश पर ही कुम्भकर्णी नीद टूटती है और कार्रवाई कर दी जाती है।इन सब विषयो को लेकर भारतीय जनता पार्टी परपोड़ी के ओर से cmo परपोड़ी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।समुचित करवाई नही होने पर धरना उग्र प्रदर्शन चक्काजाम किया जाएगा। ज्ञापन पूर्व नगर अध्यक्ष सीताराम निषाद, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सौपी गई जिसमें पूर्व मण्डल अध्यक्ष चंदू महराज, महामंत्री सतीश जैन , राजेश दुबे, पार्षद विष्णु ताम्रकार वार्ड 14 शिवबति साहू , वार्ड 02 देवबती निषाद, वार्ड 04 सफैय्याद खान, देशु साहू, कुशल गोश्वामी, मोहित डहरवाल, मीडिया प्रभारी राजेश देवांगन सहित पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।