रणवीर सिंह ने किया अपनी लाइफ का खुलासा

रणवीर सिंह ने किया अपनी लाइफ का खुलासा

इस song के लेखक डॉक्टर नरेंद्र देव वर्मा जी हैं.. निर्माता ओम प्रकाश चंद्राकर जी हैं ऑर वे जय जोहर चैनल के director भी है। इस सॉन्ग में choreography नितेश लहरी जी किए गए हैं।
Special Thanks चंम्पेश्वर गोस्वामी जी को जिन्हें ये विश्वास था कि इस song को मैं बखूबी निभा सकतीं हूँ। Starcast #अंजलीठाकुर(फाल्गुनी) है। छत्तीसगढ़ के मनोरम द्रश्य ओनाकोना धमतरी मे फिल्माया गया है। इस song मे अंजली ठाकुर जी ने काम किया है। जो की छत्तीसगढ़ मे उभरतीं अदाकारा हैं। उनकी आदा कारी से कोई अछुता नहीं है.. अंजली जी ने अनगिनत छत्तीसगढ़ी और ओडिशा के गानों मे काम किया हुआ हैं। इनके गानों का सबको बेसबरी से इन्तजार रहता हैं। कलाकार अंजली अपनी मेहनत और कला से हर किसी का मन मोह लेती हैं।
इनकी 4 फिल्म बन के release के लिये तैयार हैं जिसमें lead actress के भूमिका मे नजर आयेगी और आगे भी सिर्फ lead roll ही करेगीं।

अंजली ठाकुर, शंकर चंद्राकर फैंस प्रशंसक दर्शक अरपा पैरी के धार लॉन्च होने पर स्टार कास्ट और उनकी पूरी टीम को बधाई शुभकामनाएं दी। प्रशांत कुमार क्षीर सागर ने बताया छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल कई स्थानों पर इस गाने की शूटिंग हुई है। सुंदर पहाड़ नदी जंगल मंदिर स्थलों नदियों का संगम प्राकृतिक स्थल धमतरी के मनोरम दृश्य कोनाकोना धमतरी में फिल्माया गया है। अंजली ठाकुर जी ने उभरती कलाकार और अपनी लगन मेहनत से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री अपना नाम नई पहचान बना ली है जो उभरती हुई अदाकारा हमेशा अपनी निरंतर अपनी मेहनत नई ऊंचाइयों शिखर पर पहुंच रही है। उन्होंने कई एल्बम छत्तीसगढ़ी एल्बम उड़ीसा एल्बम में भी काम किया है उनकी आने वाली 4 फिल्म तैयार है। फिल्म फैंस दर्शकों को फिल्म देखने को मिलेगी अंजली लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आएगी आगे भी लीड रोल करेंगी। फिल्म सभी फोन फैंस प्रशंसक दर्शक अर पा पैरी के धार सॉन्ग गीत रिलीज होने पर प्रशांत कुमार क्षीर सागर, संतोष पाराशर, संजय ढोल, ब्रह्मानंद राव टिंकू सहारे, लेखराज, दिलीप कुमार मोर मितान।