20 करोड़ जनधन खातों में 10 हजार करोड़ पैसे ट्रांसफर, जानें गरीबों के लिए और क्या-क्या हुआ निर्मला सीतारमण ने बताया

20 करोड़ जनधन खातों में 10 हजार करोड़ पैसे ट्रांसफर, जानें गरीबों के लिए और क्या-क्या हुआ निर्मला सीतारमण ने बताया
- शहर में लगभग 1800 से भी अधिक खंभों की लाइट खराब विधायक महापौर कर्मचारियों की तनख्वाह दिलाने में असफल दक्षिणापथ , दुर्ग । नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं भाजपा पार्षद दल दुर्ग ने बताया कि विगत 12 दिनों से ठेके के विद्युत कर्मचारी वेतन भुगतान नहीं होने के कारण हड़ताल पर हैं, जिसके कारण पूरे शहर में लगभग 1800 खंभों की सड़क बत्ती खराब है, जिससे शहर की गलियां अंधेरे में डूब गई है, और इस बात से महापौर जी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। गलियों में अंधेरा होने से सर्वाधिक परेशान बुजुर्ग नागरिकगण है, जो मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं ,मार्निंग वाक में जाने वाले अधिकांश बुजुर्गों की शारीरिक स्थिति मजबूत नहीं रहती जिससे उनके दुर्घटनाग्रस्त या घायल होने की संभावना बनी रहती है । शहर के आऊटर क्षेत्रों में सड़क बत्ती सुरक्षाकर्मी का कार्य भी करती है, क्षेत्र में उजाला होने से असामाजिक तत्व जमा नहीं हो पाते, लगातार मेंटेनेंस नहीं होने के कारण आउटर क्षेत्रों में घुप्प अंधेरा है ,जिससे छिटपुट चोरियों की घटनाएं बढ़ गई है, चूंकि महापौर अनुभवहीन है ,और शहर में घूमते भी नहीं इससे उन्हें लोगों के दुख-दर्द का अंदाजा नहीं है। विगत दिवस शहर की प्रकाश व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित श्रीमती गायत्री साहू, कांशी राम कोसरे , चंद्रशेखर चंद्राकर ,नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर ,श्रीमती चमेली साहू ,श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, मनीष साहू, नरेश तेजवानी ,अजय वैद्य, ओमप्रकाश राकेश सेन , श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा, श्रीमती शशि द्वारिका साहू, श्रीमती कुमारी साहू एवं श्रीमती हेमा जगदीश शर्मा ने आयुक्त से मुलाकात कर चर्चा की थी ,तब आयुक्त ने तुरंत संचालक नगरीय निकाय को मेंटेनेंस का काम देख रही कंपनी ई. ई .एस. एल. पर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा था ,गौरतलब है कि अभी लगातार हड़ताल को 12 दिन हो गया और उसके पूर्व भी 4 दिनों तक कर्मचारी हड़ताल पर थे, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि 20 वर्षों में इस शहर की इतनी लाइटें कभी बंद नहीं रही पर सत्ता के रथ पर सवार विधायक को आम नागरिकों की तकलीफ दिखाई नहीं पड़ रही है, वह वही काम करते हैं जिसमें वाहवाही मिले। विधायक जी के द्वारा प्रदेश स्तर पर बात करके समस्या नहीं सुलझाने से विपक्ष के साथ-साथ सत्ताधारी दल के पार्षद भी बहुत परेशान हैं, क्योंकि लाइट सुधरवाने के लिए वार्ड वासी पार्षदों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। अतः भाजपा पार्षद दल विधायक एवं महापौर से मांग करती है, वे पार्षद एवं शहर के नागरिकों की पीड़ा को समझ कर शीघ्र ही लाइट रिपेयरिंग समस्या का समाधान कराएं।