नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह का जन्म उत्सव रायगढ़ के गौशाला में मनाया गया

नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह का जन्म उत्सव रायगढ़ के गौशाला में मनाया गया
धार। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से अपहरण कर मानव तस्कर के लिए ले जाई जा रही 15 वर्षीय किशोरी को इंदौर पुलिस की विशेष पहल पर धार के नौगांव थाने की पुलिस ने मुक्त करवा लिया है। साथ ही परेश निवासी राजकोट को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में धार में कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, पहले से ही पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में प्रकरण दर्ज है। दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर किशोरी की दोस्ती एक व्यक्ति से हुई थी जो धीरे-धीरे बढ़ गई। इंटरनेट मीडिया पर फर्जी फोटो लगाकर तस्करी करने वाला आरोपित उसे बातचीत में झांसा देता रहा। वह गायक बनाने का झांसा देकर उसे दस जनवरी को अगवा करने में सफल हो गया। पश्चिम बंगाल की पुलिस ने दस जनवरी को किशोरी की जानकारी मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली को दी थी। फाउंडेशन ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग को सूचना दी। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मानव तस्करी के मामले को गंभीरता से लिया। इसके लिए अलग-अलग प्रांत की पुलिस से संपर्क किया। अंतिम कड़ी के तौर पर इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी सविता चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपित की तलाश के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास चल रहे थे, लेकिन वह शातिर बदमाश था और मोबाइल बंद कर लेता था। ऐसे में उसकी लोकेशन पता करने में दिक्कत आ रही थी।