ग्राम सभा में लड़कियां जहां खुशियां वहां विषय पर बीजदूतीर स्वयंसेवक द्वारा किया गया चर्चा

ग्राम सभा में लड़कियां जहां खुशियां वहां विषय पर बीजदूतीर स्वयंसेवक द्वारा किया गया चर्चा
नयी दिल्ली । आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से लेकर 10 जनवरी 2022 तक 1.59 करोड़ करदाताओं के 154302 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार इस अवधि में 15657444 मामलों में 53689 करोड़ रुपये के आयकर और 221976 मामलों में 100612 करोड़ रुपये के कार्पोरेट कर रिफंड किये गये हैं। इसमें आंकलन वर्ष 2021-22 के लिए 23406.28 करोड़ रुपये के 1.2 करोड़ रिफंड भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के रिटर्न दाखिल करने वाले नये पोर्टल पर आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 31 दिसंबर 2021 तक कुल 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं।