28 राज्यों में गुटका खाने व थूकने पर रोक

28 राज्यों में गुटका खाने व थूकने पर रोक
दक्षिणापथ, ननकट्ठी। हिंदी भाषा दिवस सह उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन दुर्ग ईकाई ने लगातार दूसरी वर्ष के आयोजन में हिंदी भाषा को जीवंत रखने हेतु ऑनलाइन संकल्प सभा के साथ कोरोनाकाल में सदैव शिक्षा की अलख जगाने व शाला के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पितप्रत्यक्ष रूप से सामने न आने वाले 14 शिक्षा वारियर्स शिक्षकों का किया सम्मान। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई दुर्ग की अभिनव पहल के अंतर्गत 14 सितम्बर 2020 को कोविड 19 के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सिस्को वेबेक्स मीटिंग एप के माध्यम से हिंदी भाषा दिवस के आयोजन को यादगार बनाने के लिये ऐसे समर्पित उत्कृष्ट सेवाभावी शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जो शिक्षक शाला के छात्रों में सदैव शिक्षा की अलख जगाने के साथ साथ सदैव शाला के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित भाव से तन मन और धन से सहयोग कर शाला को उत्कृष्टता का स्तर प्राप्त करवाने के लिये प्रयासरत रहते हैं। परन्तु प्रत्यक्ष रूप से कभी सामने नही आना चाहते हैं। ऐसे शिक्षक साथियों के मनोबल को बढ़ाने और उत्साह वर्धन के लिये यह आयोजन किया गया। जिससे समर्पित सेवाभावी शिक्षकों के सम्मान को आम जनता में परिलक्षित किया जा सके। इसके साथ ही 14 सितंबर हिंदी दिवस होने के कारण इस दिन सम्मान समारोह के साथ साथ हिंदी भाषा दिवस को भी संयुक्त रूप से मनाया गया। इस आयोजन में हिंदी भाषा के उत्थान, विकास एवं संरक्षण हेतु शिक्षकों की ऑनलाइन शपथ ग्रहण व संकल्प सभा भी आयोजित हुई। साथ ही हिंदी में प्रेरक कविताओं का वाचन भी किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पैनल की टीम द्वारा विशेष चिन्हांकित किये गये शिक्षकों का सम्मान किया गया।जिनमें से सविता प्रसाद प्राथमिक शाला कोकड़ी को पालकों व जनसमुदाय की सहभागिता द्वारा छात्रों के शिक्षण व उन्मुखीकरण सहित जिले स्तर पर ऑनलाइन शिक्षण सामग्री हेतु टीएलएम व वीडियो निर्माण,अविनाश अवस्थी प्राथमिक शाला मांसाभाट को दुर्ग विकासखंड व जिले स्तर पर ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से कोरोना काल में भी इतिहास विषय के अध्यापन को रुचिकर बनाने हेतु, विनोद साहू प्राथमिक शाला आलबरस को खेलकूद संबंधित गतिविधियों में शाला की सफलताओं में मुख्य भूमिका व अभिनव शिक्षण कौशल हेतु,अनिल साहू प्राथमिक शाला चिरपोटी को नवोदय विद्यालय चयन हेतु विशेष कोचिंग व अन्य विषयों में भी श्रेष्ठ शिक्षण तकनीक हेतु,जय जय राम देशमुख प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला बासीन को कुशल नेतृत्व भव प्रबंधन क्षमता के साथ शाला व छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु,भुनेश्वर प्रसाद गर्ग प्राथमिक शाला चंगोरी को स्थानीय परिवेश के माध्यम से खेल खेल में शिक्षण को रुचिकर बनाने हेतु,भारती रात्रे प्राथमिक शाला बघेरा को बालिका शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास व बालिकाओं को शारीरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण व कुशल अध्यापन हेतु,खेमलता गोस्वामी पूर्व मा. शाला मचांदुर को अंग्रेजी लैब की स्थापना कर कबाड़ से जुगाड़ द्वारा निर्मित टीएलएम से अंग्रेजी विषय के अध्यापन को सुगम व रुचिकर बनाने हेतु,बबिता चंद्राकर पूर्व मा. शाला चिरपोटी को मैथ्स लैब व क्लब की स्थापना से अनेकों नवाचारी टी एलएम द्वारा शिक्षण सुगम व रुचिकर बनाने हेतु,सुरेंद्र देशलहरा प्राथमिक शाला समोदा को स्वयं के व्यय से शाला में प्रिंट रिच वातावरण व आकर्षक गार्डन सहित सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शाला निर्माण हेतु,डगेश्वरी पारकर, प्राथमिक शाला भटगांव को कक्षा पहली व दूसरी के शिक्षण में नींव परियोजना के अंतर्गत शाला का जिले में उत्कृष्ट स्थान हेतु,नितिन अग्रवाल प्राथमिक शाला मोहलाई को कार्यालयीन कार्यों में दक्ष एवं शाला व छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु,दिनेश सोनी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला झुग्गीपारा पोटिया को प्रत्येक विषय हेतु 100 से भी अधिक शून्य निवेश नवाचार व कबाड़ से जुगाड़ द्वारा अनेकों टीएलएम निर्माण से रोचक शिक्षण हेतु, हेमलता साहू पूर्व मा. शाला पुलगांव को मोहल्ला क्लास में शिक्षा सार्थियों के साथ बेहतर तालमेल से टीएलएम निर्माण प्रशिक्षण व अध्यापन हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन ब्लाक इकाई दुर्ग के सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक साथियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।