गृहमंत्री के क्षेत्र खोपली में कांग्रेस की बड़ी हार, जिसे धारा 40 से हटाया गया .. मतदाताओं ने किया उन्ही पर भरोसा...

गृहमंत्री के क्षेत्र खोपली में कांग्रेस की बड़ी हार, जिसे धारा 40 से हटाया गया .. मतदाताओं ने किया उन्ही पर भरोसा...
-शहर वासियों को होगी गर्व की अनुभूति - ईश्वर राजपूत दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने ठगड़ा बांध के बीचो बीच में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने की मांग नगर के सक्रिय विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल से की है। तत्संबंध में मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने महापौर एवं विधायक से मांग करते हुए कहा कि रायपुर तेलीबांधा की तर्ज पर ठगड़ा बांध के बीचो बीच तिरंगा झंडा लगाया जाए । ज्ञात हो कि रायपुर नगर निगम द्वारा तेलीबांधा तालाब में तीन साल पहले 30 अप्रैल 2016 को देश का सबसे ऊंचा 82 मीटर तिरंगा झंडा लगाया गया था। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने कहा कि विशालकाय राष्ट्रध्वज लगने से शहर वासियों को गर्व की अनुभूति होगी तथा राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी। छत्तीसगढ़ मंच के दिनेश जैन, तुलसी सोनी, संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी, मयंक सिंह, जवाहर सिंह राजपूत, अनिल ताम्रकार, त्रिलोक सोनी, प्रमोद श्रीवास्तव, निलेश श्रीवास्तव राजकुमार ताम्रकार, गुरमीत सिंग भाटिया, मनप्रीत सिंग भाटिया ने विधायक एवं महापौर से इस दिशा में अमल करने की मांग करते हुए ठगड़ा बांध के बीचो-बीच देश का सबसे ऊंचा राष्ट्र ध्वज लगवाने की मांग की है।