50 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव, आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में मंडराया खतरा

50 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव, आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में मंडराया खतरा
दक्षिणापथ, उतई(सतीश पारख)। नगर के वार्ड क्रमांक 02 और 09 के बीच की सड़क पाटन पुल चौक से उमरपोटी मार्ग इंदिरा नगर तक गौरव पथ मार्ग का कार्य प्रगति पर है । पूर्व सरकार में स्वीकृत उक्त कार्य हेतु तात्कालीन मंत्री रमशिला साहू ने दो बार भूमिपूजन किया किन्तु कार्य प्रारंभ नही हो पाया था।सत्ता बदली कार्य की गति बढ़ने की उम्मीद बढ़ी।क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भूमिपूजन किया । कार्य एजेंसी नगर पंचायत उतई के देखरेख में कार्य प्रारंभ हुवा.बहुत सी परेशानीयों से जूझते हुवे दो वर्षों में अंततः पाटन पुल से बाजार चौक तक कार्य पूर्ण हुवा।आगे का कार्य बाजार चौक से इंदिरा नगर हेतु हद में आने वाले एक हनुमान मंदिर को भी तोड़ा गया तथा मंदिर में स्थापित प्रतिमा की स्थापना पीछे हटाकर पुनः की गई ।आगे नेवई पारा होते सड़क के दोनो ओर आने वाले कब्जों को हटाया गया तथा नाली का निर्माण प्रारंभ हुआ। बीच में लगभग पचास फिट का हिस्सा महीनों से खोदकर यूं ही खुला छोड़ दिया गया है जिसके चलते सड़क किनारे स्थित आवासों के रहवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।परेशानी का बड़ा कारण यह भी है आवासों में अस्वस्थ बुजुर्ग है जो दो पहिया में अस्पताल भी ले जाना पड़ा तो असमर्थ हैं और चौपहिया बाहर निकाली नही जा सकती।ऐसी स्थिति में विभाग की कहें की ठेकेदार की इस तरह की लेट लतीफी उचित नहीं है ।निकाय को चाहिए की नाली निर्माण में कोताही ना बरतते हुवे तत्काल तीव्र गति से उसे पूर्ण करवाए ताकि आमजन को राहत मिले।