दुनिया में मरने वालों की संख्या दो लाख के पार

दुनिया में मरने वालों की संख्या दो लाख के पार

दक्षिणापथ, दुर्ग। युवा क्रांति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गफ्फार खान ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश बघेल सरकार द्वारा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की मंजूरी को एजुकेशन हब भिलाई-दुर्ग की शिक्षा व्यवस्था की दिशा में उठाया गया ठोस, निर्णायक एवं ऐतिहासिक निर्णय निरोपित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया हैं, साथ ही वर्तमान एवं भविष्य के मेडिकल विद्यार्थियों, पालकों, जिला एवं प्रदेशवासियों को बधाई दी है। गफ्फार खान ने बताया कि दुर्ग जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना जहॉ युवा क्रांति संगठन के लिए गर्व का विषय हैं वहीं तत्कालीन एवं दीर्घकालीन स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिकोण से जिलावासियों के लिए मिल का पत्थर हैं युवा क्रांति संगठन के माध्यम से उनके द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश में 20 अक्टूबर 1995 को मध्यप्रदेश के तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री मुकेश नायक से छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण पश्चात् 21 जनवरी व 8 जून 2014, 17 मार्च व 5 नवम्बर 2015 को दुर्ग जिले में मेडिकल कॉलेज के स्थापना की मांग सर्वप्रथम की गई थी, तत्संबंध में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, उच्च शिक्षामंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई थी। जिस मांग पर वर्षो पश्चात् मोहर लगना अत्यंन्त वर्ष एवं सौभाग्य की बात हैं। गफ्फार खान ने बताया कि चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जहां प्रदेश को प्रतिवर्ष 150 डॉक्टर मिलेंगे वहीं मेडिकल विद्यार्थियों के पालकों को जीवन भर की कमाई कर्ज एवं संपत्ति नुकसान की भी बचत होगी, क्योंकि पालकों का उक्त कदम उठाकर ही अपने बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई करवानी पड़ती थी, निजी कॉलेजों में एडमिशन हेतु पालकों को 25 से 50 लाख रूपये तक का डोनेशन देना पड़ता था जो शासकीय मेडिकल कॉलेज में 4 से 5 लाख रूपये के खर्च में ही पूरी हो जायेगी। इसी बात को आधार बनाते हुए एजुकेशन हब की संपूर्णता की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग विगत कई वर्षा से संगठन द्वारा लगातार मांग की जा रही हैं निश्चित रूप से प्रदेश सरकार के इस निर्णय से जहां पालकों को होने वाले जीवन भर के कर्जो से मुक्ति मिलेगी वहीं जिलावासियों को भी उच्च स्तरीय सस्ती व सुलभ मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी, गफ्फार खान ने बताया कि संगठन द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित आभार पत्र के साथ ज्ञापन प्रेषित किया गया हैं जिसमें 430 बिस्तर क्षमता वाले शासकीय जिला चिकित्सालय दुर्ग में शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं सर्वसुविधायुक्त 1000 बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल निर्माण की मांग की गई हैं जिस प्रकार रायपुर में शासकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त एम्स रायपुर में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित है वैसे भी छत्तीसगढ़ सहित देश के 14 राज्यों के 300 बिस्तर क्षमता वाले शासकीय अस्पतालों में 58 स्थानों पर मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की सन 2014-15 से ही केन्द्र सरकार की प्रस्तावित योजना हैं, ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार को आगे बढ़कर जिला मुख्यालय रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़ एवं अम्बिकापुर की तर्ज पर 430 बिस्तर क्षमता वाले शासकीय दुर्ग जिला चिकित्सालय को मेडिकल कालेज बनाने हेतु आवश्यक पहल करनी चाहिए, ताकि दुर्ग जिलावासियों को सस्ती, सुलभ एवं उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध हो सके, साथ ही दुर्ग भिलाई की 12,07,637 आबादी को दृष्टिगत रखते हुए नये रायपुर में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित सर्वसुविधा युक्त 1500 बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल के तर्ज पर दुर्ग भिलाई में सर्वसुविधा युक्त 1000 बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल के निर्माण की पहल करनी चाहिए, क्योंकि कोरोना काल में पीडि़त मरीजों के परिजनों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में रायपुर के एम्स, रामकृष्ण केयर, नारायणा, बालाजी, एमएमआई सहित अन्य निजी अस्पतालों में एडमिट होना पड़ा था, जिसके कारण उन्हें आर्थिक,मानसिक एवं शारीरिक सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था।