मुंबई में शुरू हुआ प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज

मुंबई में शुरू हुआ प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज

दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी गौठान योजना में विक्रय क्षेत्र के विस्तारीकरण की मांग करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विशाल देशमुख ने पशुपालकों को होने वाले नुकसान की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। एक वक्तब्य जारी कर श्री देशमुख ने कहा कि गौठान में गोबर खरीदी के लिए अभी ग्राम पंचायत की सीमा तय की गई है। मतलब पशुपालक अपने सम्बंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र के गौठान में ही गोबर की बिक्री कर सकता है। किंतु अभी भी प्रदेश के सैकड़ो ग्राम पंचायतो में गौठान नहीं स्थापित किये जा सके है। इन गांवों के पशुपालक अपने पंचायत में गौठान नही बनने की वजह से अपने मवेशियों के गोबर इसी दिक्कत के चलते बेच नहीं पा रहे है। उन्हें सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। साथ ही वे गोबर का निस्तारण भी नही कर पा रहे है।
कांग्रेस नेता विशाल देशमुख का कहना है कि शासन गोबर खरीदी के लिए सहकारी समिति सीमा या पटवारी हल्का को इसकी सीमा क्षेत्र घोषित कर दे तो वंचित पशुपालकों को भी लाभ के दायरे में लाया जा सकेगा। अभी चूंकि गौठान का निर्माण व गौठान समितियों का गठन का दौर जारी है, लिहाजा जिन स्थानों में गौठान नही बन सके है, वहां ऐसे तदर्थं व्यवस्था किया सकता है।