कोविड संकट के चलते टी20 वर्ल्डकप तीन महीने के लिए टल सकता है : आरोन फिंच

कोविड संकट के चलते टी20 वर्ल्डकप तीन महीने के लिए टल सकता है : आरोन फिंच

दक्षिणापथ, साजा। साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत ठेलका में जिलाधीश बेमेतरा, जिला पंचायत सीईओ, अनुभागीय अधिकारी साजा, जनपद पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा एवं नायब तहसीलदार थान खमरिया द्वारा संयुक्त रुप से पढऩा लिखना अभियान की शुरुआत की गई।
सबसे पहले जिलाधीश बेमेतरा द्वारा नवनिर्मित गौठान का निरीक्षण कर सरपंच ग्राम पंचायत ठेलका सविता महेंद्र साहू की पीठ थपथपाई एवं बिहान समूह से जुड़े महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों से मिलकर उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली गई एवं सुझाव दिया गया। तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में बने मंच के माध्यम से पढऩे लिखना अभियान की शुरुआत की गई। उक्त अवसर पर जिलाधीश बेमेतरा द्वारा शिक्षामंत्री निर्मला साहू, महेंद्र साहू, रितेश साहू, जितेंद्र,टिकेंद्र ठाकुर, बलराम, राजकुमार, लक्ष्मीकांत, कु.पूजा साहू, गुलाब, चंद्रशेखर, रुपेश लहरें, अर्जुन एवं रविंद्र को पढऩा लिखना अभियान के इस महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

उक्त अवसर पर स्वागत भाषण में संस्था के प्राचार्य टीएल साहू द्वारा बताया गया कि जनगणना 2011 में ग्राम पंचायत ठेलका में असाक्षरों की संख्या 495 थी। जो अब घटकर मात्र 186 रह गई है, जिसमें महिलाओं की संख्या 145 एवं पुरुषों की संख्या 41 रह गई है। प्रचार्य टीएल साहू ने मंच के माध्यम से आश्वस्त किया कि आने वाले 4 महीनों में इन असाक्षरों की संख्या जीरो रह जाएगी। उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शाला विकास समिति के अध्यक्ष अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर शाला परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं ग्राम पंचायत ठेलका के सरपंच सविता महेंद्र साहू, विधायक प्रतिनिधि मीणा राम साहू, महादेव साहू, उपसरपंच देवलाल साहू एवं ग्राम पंचायत ठेलका के सभी पंचगण व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।