इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात
-महापौर,आयुक्त,सभापति एव स्वास्थ्य प्रभारी ने ब्रान्ड एम्बेसडरो को दिया नियुक्त प्रमाण पत्र दक्षिणापथ, दुर्ग। मंगलवार को महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव प्रभारी सदस्य हामिद खोखर ने 54 स्वच्छ्ता एम्बेसडरो के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित किया। स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान द्वारा मंच का संचालन करते हुए स्वच्छ्ता ब्रांड एम्बेसडर कार्यशाला में शामिल हुए नगर निगम के नव नियुक्त स्वच्छ्ता ब्रांड एम्बेसडरो का अभिनन्दन किया। कार्यशाला आयोजन में मौजूद सभी लोगो ने दुर्ग को अव्वल लाने के लिए अपने अपने बेहतर सुझाव को सांझा किया । इस बार की स्वच्छता सर्वेक्षण में ब्रांड एम्बेसडर करेगे स्वच्छता में लिए उत्कृष्ट कार्य इसके लिए निगम जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसे देखते हुए जन-जन को स्वच्छता अभियान से जोडऩे के लिए निगम ने 54 ब्रांड एंबेसडरो नियुक्त किया गया है। ब्रांड एंबेसडर शहर को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का काम करेंगे।ब्रांड एंबेसडरों ने कहा हम सब जन जागरूकता फैलाना है,हमें आमलोगों कोज्यादा से ज्यादा इसमे जोडऩा है। नुक्कड़ नाटक स्वच्छ्ता समेत अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से नागरिको को समझाने का प्रयास किया जाए एंबेसडरों ने कहा कि स्वच्छ्ता सफाई दरोगा और वार्ड के सुपर वाईजारो का नम्बर वार्डो के चिन्हित दीवारों पर उनका नम्बर अंकित किया जाए। वार्ड के नागरिक फोन करके वार्ड की समस्या बता सके जैसे अन्य बहुत से सुझाव एंबेसडरों ने दिया। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी से सभी एंबेसडरों के लिए आईडी की मांग की । नगर पालिक निगम द्वारा 1100 ऑनलाइन शिकायत पर सीधे आप अपनी शिकायत कर सकते है। निगम द्वारा 1100 ऑनलाइन नंबर पर लोगो की समस्या का निराकरण करते आ रही है।