पांचवी अनुसूची में शामिल कर ओबीसी वर्ग को पेसा अधिनियम में समान अधिकार दिया जावे - अंगेश हिरवानी

पांचवी अनुसूची में शामिल कर ओबीसी वर्ग को पेसा अधिनियम में समान अधिकार दिया जावे - अंगेश हिरवानी
दक्षिणापथ,दन्तेवाड़ा। जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल के पास मंगलवार 1 मार्च को शाम 4 बजे डीआरजी के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन लाख रुपये के इनामी माओवादी को मार गिराने में सफलता हासिल किया है । बस्तर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माओवादी विरोधी अभियान पर निकले डीआरजी के जवानों और माओवादियो के बीच कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल के पास हुए मुठभेड़ में जवानों ने दरभा डिवीजन प्लाटून 31 का सदस्य लखमा कवासी को मार गिराया है । मारे गए उक्त माओवादी पर शासन द्वारा तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था । घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान माओवादी का शव के साथ एक नग पिस्टल, 5 किलो का 1 आईईडी, एक माओवादी वर्दी, पिठु, वायर , माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग के समान भी बरामद किया गया ।