दिव्यांग होकर लोगों के लिये प्रेरणा बने डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" .....

दिव्यांग होकर लोगों के लिये प्रेरणा बने डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" .....
-एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंग भाटिया ने किया शतरंज खिलाड़ी रिदिमा का सम्मान दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा रायपुर में आयोजित सब जूनियर शतरंज स्पर्धा में अंडर 16 में जिले की शतरंज खिलाड़ी रीदिमा तिवारी का चयन राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा अंडर 16 के लिए चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्पर्धा में चयनित होने पर आज एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंग भाटिया ने ट्रॉफी, टी शर्ट एवं गुलदस्ता भेटकर रिदीमा का सम्मान किया तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं दुर्ग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, मुकेश तिवारी सचिव मिथिलेश बंजारे कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी उपस्थित थे। उक्त स्पर्धा 4 मार्च से 8 मार्च तक दिल्ली में आयोजित हैं। कु. रिदिमा तिवारी श्री शंकराचार्य विद्यालय क्लास 9वीं की छात्रा है। रीदिमा के चयन पर दुर्ग जिला शतरंज संघ के दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, मोरध्वज चंद्राकर, दिनेश नालोडे, ललित वर्मा, अजय राय, आरके ताम्रकार, हरीश सोनी, जवाहर सिंह राजपूत, मयंक सिंह भारद्वाज एवं अन्य शतरंज खिलाडिय़ों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।