पॉलिथीन मुक्त रायपुर के लिए जन आंदोलन - डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर

पॉलिथीन मुक्त रायपुर के लिए जन आंदोलन - डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर
- नागरिकों ने ही बताया समाधान दक्षिणापथ, रिसाली। दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृह एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर महापौर, एमआईसी सद्स्य, पार्षद व आयुक्त निर्धारित दिनों में फिल्ड पर रहेंगे। सुबह फरमान जारी होते ही पूरी टीम बुधवार शाम वार्ड 19 विजय चौक स्टेशन मरोदा पहुंची। इस दौरान पानी निकासी की समस्या पर नागरिकों ने ही नाली की जगह पर अतिक्रमण होने और उसे हटाने की गुहार लगाई। महापौर शशि सिन्हा आज पूरी टीम के साथ विजय चैक स्टेशन मरोदा, देवार पारा गली समेत इंदिरा चैक क्षेत्र का भ्रमण की। इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या पानी निकासी की मिला। देवार पारा जाने वाली गली में कच्चा नाली और सामुदायिक भवन के पीछे गंदा पानी एकत्र होने पर दुर्गन्ध उठना पाया गया। नागरिकों का कहना था कि पूर्व में क्षेत्र में पानी निकासी का साधन था। ओवर ब्रिज के निकट नाला तक निस्तारी का पानी आराम से पहुंच जाता था। वर्तमान में अधिक्रमण हो चुका है। नागरिकों का कहना था कि हर हाल में अतिक्रमण तोड़ नाली निर्माण किया जाए। गृहमंत्री के निर्देश पर शुरू हुए वार्ड भ्रमण कार्यक्रम में एमआईसी सद्स्य सोनिया देवांगन, अनुप डे, गोविन्द चतुर्वेदी, ईश्वरी साहू, पार्षद चन्द्रप्रकाश निगम, नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर आदि उपस्थित थे। जल संरक्षण के लिए वार्ड 19 की पार्षद व एमआईसी सद्स्य सोनिया देवांगन सबसे पहले विजय चौक के निकट डबरी की सफाई करने और जल संरक्षण की दिशा में कार्य योजना बनाने की मांग की। मुरम उत्खनन के बाद उक्त स्थान पर पूरे साल पानी जमा रहता है। इसी पानी से भूमिगत जल स्त्रोत का स्तर बना हुआ है। पार्षद ने कहा डबरी गंदगी से पटता जा रहा है। डबरी के सूखने पर हैंड पंप से पानी की जगह हवा निकलेगा। इस पर आयुक्त ने तत्काल डबरी के चारो ओर सफाई कराने और जल संरक्षण के लिए कार्य योजना तैयार करने निर्देश दिए। सीमेंटीकरण के लिए बनेगा प्रस्ताव आयुक्त ने नागरिकों की मांग पर देवार पारा गली का सीमेंटीकरण करने प्रस्ताव तैयार करने क्षेत्रीय प्रभारी सबइंजीनियर को निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि 600 मीटर सीमेंटीकरण करने जल्द प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। कलेक्टर के निर्देश पर आयुक्त पहुंचे तालपुरी कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर निगम आयुक्त आशीष देवांगन व कार्यपालन अधिकारी सुशील बाबर तालपुरी ए ब्लॉक पहुंचे। उन्होंने नागरिकों से समस्याओं पर चर्चा की। नागरिकों ने तालपुरी स्थित क्लब हाऊस, उद्दयान संधारण, सड़क मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था व एसटीपी पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही नागरिकों ने जानकारी दी कि वर्तमान में तालपुरी नगर निगम रिसाली को हस्तांतरण हो चुका है। इसके बाद भी ग्रीन लैण्ड को गृह निर्माण मण्डल बेच रही है। इस अवसर पर पार्षद सविता ढवस व तालपुरी ए व बी ब्लाक के नागरिक उपस्थित थे।